Kashmir Weather: 18 साल बाद भीषण ठंड की चपेट में कश्मीर, कई इलाकों में तापमान जीरो से नीचे

Kashmir Weather: 18 साल बाद भीषण ठंड की चपेट में कश्मीर, कई इलाकों में तापमान जीरो से नीचे

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर इस साल नवंबर में 2007 के बाद से सबसे कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. अधिकारियों की मानें तो श्रीनगर में पिछली रात यानी बुधवार को भी इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. उस दिन न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिन के माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस से भी कम था.

Kashmir tempreature  Kashmir tempreature
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 28, 2025,
  • Updated Nov 28, 2025, 4:02 PM IST

देश के उत्तरी हिस्‍से में अब ठंड अपना रंग दिखाने लगी है. पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में भी तापमान गिरने लगा है. वहीं कश्‍मीर घाटी में इस समय सर्दी के तेवरों ने सबको हैरान कर दिया है. पारा माइनस में है और ऐसे में हर कोई घरों में दुबकने को मजबूर है. माना जा रहा है कश्‍मीर में पड़ रही ठंड और उत्तर भारत के बाकी राज्‍यों के लिए भी ट्रेलर ही है. कश्‍मीर घाटी में पड़ रही ठंड का असर दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब पर भी देखने को मिल सकता है. 

2007 के बाद इतनी ठंड 

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर इस साल नवंबर में 2007 के बाद से सबसे कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. अधिकारियों की मानें तो श्रीनगर में पिछली रात यानी बुधवार को भी इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. उस दिन न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिन के माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस से भी कम था.

तापमान में जारी है गिरावट 

श्रीनगर में पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में रात का तापमान इस मौसम के सामान्य स्तर से 4 डिग्री से अधिक कम रहा. मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर घाटी के कई मौसम स्टेशनों ने साल 2007 के बाद से नवंबर में अपनी सबसे कम रात का तापमान दर्ज किया है. श्रीनगर में 28 नवंबर 2007 को न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इससे पहले शहर में नवंबर का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान -7.8 डिग्री सेल्सियस है, जो 1934 में रिकॉर्ड किया गया था. 

10 दिन का मौसम रहेगा शुष्‍क 

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कोनिबल में पिछली रात घाटी का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रहा. घाटी का  प्रवेश द्वार कहे जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान -4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसी तरह से दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान -1.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि पहलगाम पर्यटन स्थल में यह -5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान -1.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक कश्मीर में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान जताया है और कहा है कि रात के तापमान में और गिरावट की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!