
दक्षिण भारत के मौसम में अगले कुछ दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका तट के पास बना गहरा दबाव आज चक्रवाती तूफान दितवाह (Ditwah) में तब्दील हो गया है. इसके असर से तमिलनाडु, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में 27 से 30 नवंबर तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई इलाकों में 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है. मछुआरों को 1 दिसंबर तक समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. 28 और 29 नवंबर को राज्य के कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर अत्यंत भारी बारिश यानी (>204 मिमी से ज्यादा बारिश) की आशंका है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 30 नवंबर को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 27-29 नवंबर के दौरान लगातार तेज बारिश के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है.
साथ ही, मलक्का जलडमरूमध्य में बना चक्रवात सेन्यार (Senyar) अब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है और आगे कमजोर होता जाएगा. इसके अवशेष का भारत के मौसम पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. वहीं, उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में 28 से 30 नवंबर के बीच घना कोहरा छा सकता है. पंजाब और राजस्थान में 28-29 नवंबर और 3-4 दिसंबर को कुछ हिस्सों में ठंड की लहर चलने का अनुमान है.
दिल्ली में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1-5 डिग्री नीचे है. वहीं, अधिकतम तापमान 22–25 डिग्री के बीच बना हुआ है. कुछ जगहों पर सुबह के समय धुंध और धुएं की परत देखी गई, जिससे दृश्यता कम हुई.
ये भी पढ़ें -