Aaj Ka Mausam: सेन्‍यार के बाद Ditwah Cyclone की एंट्री, इन राज्‍यों में होगी भयंकर बारिश, पढ़ें वेदर अपडेट

Aaj Ka Mausam: सेन्‍यार के बाद Ditwah Cyclone की एंट्री, इन राज्‍यों में होगी भयंकर बारिश, पढ़ें वेदर अपडेट

Ditwah Cyclone Update: साइक्लोन सेन्‍यार के कमजोर पड़ते ही बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम दितवाह तेज हो गया है. 27–30 नवंबर के बीच तमिलनाडु, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है.

AAJ KA MAUSAM 28 November 2025AAJ KA MAUSAM 28 November 2025
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 28, 2025,
  • Updated Nov 28, 2025, 7:00 AM IST

दक्षिण भारत के मौसम में अगले कुछ दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका तट के पास बना गहरा दबाव आज चक्रवाती तूफान दितवाह (Ditwah) में तब्दील हो गया है. इसके असर से तमिलनाडु, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में 27 से 30 नवंबर तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई इलाकों में 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है. मछुआरों को 1 दिसंबर तक समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है.

तमिलनाडु में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. 28 और 29 नवंबर को राज्य के कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर अत्यंत भारी बारिश यानी (>204 मिमी से ज्‍यादा बारिश) की आशंका है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 30 नवंबर को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 27-29 नवंबर के दौरान लगातार तेज बारिश के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार

साथ ही, मलक्का जलडमरूमध्‍य में बना चक्रवात सेन्‍यार (Senyar) अब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है और आगे कमजोर होता जाएगा. इसके अवशेष का भारत के मौसम पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. वहीं, उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं.  मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में 28 से 30 नवंबर के बीच घना कोहरा छा सकता है. पंजाब और राजस्थान में 28-29 नवंबर और 3-4 दिसंबर को कुछ हिस्सों में ठंड की लहर चलने का अनुमान है.

दिल्ली-NCR के तापमान में उतार-चढ़ाव

दिल्ली में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1-5 डिग्री नीचे है. वहीं, अधिकतम तापमान 22–25 डिग्री के बीच बना हुआ है. कुछ जगहों पर सुबह के समय धुंध और धुएं की परत देखी गई, जिससे दृश्यता कम हुई.

  • 28 नवंबर को सुबह हल्का कोहरा छाएगा और दिन में आंशिक बादल रहेंगे.
  • 29 नवंबर से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी और न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री तक पहुंच सकता है.
  • 30 नवंबर को आंशिक बादल और सुबह हल्की धुंध की स्थिति रहेगी. हवा की गति 5-10 किमी प्रति घंटे रहने से प्रदूषण स्तर में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

एक नजर में विभ‍िन्‍न राज्यों का मौसम

  • पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 28 से 30 नवंबर तक घना कोहरा छाने की संभावना है.
  • राजस्थान के कुछ जिलों में 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच ठंड की लहर चल सकती है.
  • उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे बना रह सकता है.
  • पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम सामान्य रहेगा और तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
  • पश्चिमी तट पर (गोवा, महाराष्ट्र) मौसम शुष्क रहेगा, जबकि गुजरात में रात में ठंड ज्‍यादा हो सकती है.

खेती और पशुओं पर मौसम का असर

  • Cyclone Ditwah के चलते दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से फसलों पर प्रभाव पड़ सकता है.
  • तमिलनाडु में धान, कपास, मूंगफली और सब्जियों की फसलों में पानी भरने से नुकसान की आशंका है. खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की सलाह दी गई है.
  • केरल में केले, नारियल और सब्जी की फसलों को तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है. केले के पौधों को सहारा देने और जल निकासी सुधारने की सलाह है.
  • आंध्र प्रदेश में पकी हुई धान की फसल को तुरंत काटकर सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें -

MORE NEWS

Read more!