Weather News: कोहरे और बारिश से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather News: कोहरे और बारिश से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD ने दिल्ली में घने कोहरे को देखते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शनिवार को दिल्ली में बादल छाया रहा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. साथ ही दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

कोहरे और बारिश से बढ़ेगी ठंडकोहरे और बारिश से बढ़ेगी ठंड
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 19, 2025,
  • Updated Jan 19, 2025, 9:21 AM IST

इस समय पूरा उत्तर भारत सर्दी का सितम झेल रहा है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी-एमपी, बिहार, राजस्थान और हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में पिछले एक महीने से ठिठुरन बढ़ी हुई है. ऐसे में समूचा हिस्सा शीतलहर, कोहरा और बारिश के चलते गलन महसूस कर रहा है. उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है, जिससे इन राज्यों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. पहाड़ों में जारी बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. यही कारण है कि शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग आज से 21 जनवरी तक कई राज्यों में बादल छाए रहने और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी है, जिससे तापमान में कमी आएगी और पाला भी गिरेगा. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का ताजा हाल.

दिल्ली में आज के मौसम का हाल

IMD ने दिल्ली में घने कोहरे को देखते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शनिवार को दिल्ली में बादल छाया रहा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. साथ ही दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को भारी बारिश की आशंका जताई गई है. 21 और 22 जनवरी को तेज बारिश से एनसीआर के नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:- गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, 22-23 जनवरी को इन राज्यों में बदलेगा मौसम

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी राज्यों में आज से 21 जनवरी तक बादलों की आवाजाही और बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर, दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में 19 जनवरी को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी मौसम का मिजाज बिगाड़ सकती है. तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक और कई जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और बिहार के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय बहुत घने से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है.

22-23 को यहां होगी बारिश

22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इन राज्यों में बारिश होगी. 22 और 23 तारीख को दिल्ली एनसीआर में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस बारिश से एक दो दिन तक दिल्ली एनसीआर में तापमान में मामूली गिरावट आएगी. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. क्योंकि बादल आएंगे तो न्यूनतम तापमान नहीं गिरेगा.

MORE NEWS

Read more!