गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, 22-23 जनवरी को इन राज्यों में बदलेगा मौसम

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, 22-23 जनवरी को इन राज्यों में बदलेगा मौसम

आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, जैसे ही यह पश्चिमी विक्षोभ देश में प्रवेश करेगा, उत्तर भारत में बादल बढ़ जाएंगे. साथ ही साथ दक्षिण पूर्व के हिस्से में हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी. इस इलाके में बंगाल की खाड़ी से तेज हवाएं चलेगी जिससे तापमान बढ़ने की संभावना है. तापमान बढ़ने से उत्तर भारत में बादल बढ़ने की और थोड़ी बारिश की भी संभावना है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी बढ़ सकती है.

Advertisement
गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, 22-23 जनवरी को इन राज्यों में बदलेगा मौसमकई राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश में उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे का प्रभाव जारी है. आगे भी इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है. इस बारे में भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने जानकारी दी. सोमा सेन ने कहा, शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा और यूपी में बहुत भारी कोहरा रिकॉर्ड किया गया है. शीतलहर की स्थिति भी देखी गई है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में गंभीर शीतलहर की स्थिति देखने को मिली है. 

सोमा सेन ने बताया कि यूपी, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में ठंडे दिन की स्थिति देखी गई है. आगे के मौसम की बात करें तो एक और पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. यह सिस्टम धीरे-धीरे पूरब की ओर आ रहा है. इसकी वजह से बादलों की आवाजाही पूरब की ओर शिफ्ट होगी. कल सुबह तक इस सिस्टम का बहुत अधिक प्रभाव नहीं दिखेगा, लेकिन तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. उत्तर भारत में एक से दो डिग्री तक तापमान गिर सकता है.

कहां कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, जैसे ही यह पश्चिमी विक्षोभ देश में प्रवेश करेगा, उत्तर भारत में बादल बढ़ जाएंगे. साथ ही साथ दक्षिण पूर्व के हिस्से में हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी. इस इलाके में बंगाल की खाड़ी से तेज हवाएं चलेगी जिससे तापमान बढ़ने की संभावना है. तापमान बढ़ने से उत्तर भारत में बादल बढ़ने की और थोड़ी बारिश की भी संभावना है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी बढ़ सकती है. 

अभी आने वाला पश्चिमी विक्षोभ बहुत धीमा होगा, लेकिन उसके पीछे से आना वाला एक और विक्षोभ उससे जुड़ जाएगा. इससे उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर बादलों का प्रभाव अधिक रहेगा. इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी राज्यों में ज्यादा प्रभाव दिखेगा और बर्फबारी बढ़ेगी. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अधिक बर्फबारी होगी जबकि उत्तराखंड में कम बर्फबारी दर्ज होगी. इन राज्यों में 21, 22 और 23 जनवरी को मौसम का प्रभाव अधिक देखा जाएगा.

इन राज्यों में होगी बारिश

सोमा सेन ने कहा कि 22 जनवरी को मैदानी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा और यूपी में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इन राज्यों में बारिश जरूर दर्ज की जाएगी. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. उससे पहले शनिवार सुबह में इन राज्यों में कोहरे की स्थिति रहेगी. कहीं-कहीं भारी कोहरे का प्रभाव देखा जाएगा. पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान और थोड़ा बहुत नॉर्थ वेस्ट यूपी के तराई क्षेत्र में घना कोहरा रहेगा. रविवार सुबह इन क्षेत्रों में कोहरा घट जाएगा. 20 तारीख की सुबह से कोहरा बिल्कुल कम हो जाएगा क्योंकि पंजाब, हरियाणा और यूपी के क्षेत्रों में बादलों का प्रभाव हो जाएगा.

22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में इन राज्यों में बारिश होगी. 22 और 23 तारीख को दिल्ली एनसीआर में भी गरज का प्रभाव देखा जा सकता है. एक दो दिन तक दिल्ली एनसीआर में तापमान में मामूली गिरावट आएगी. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. क्योंकि बादल आएंगे तो न्यूनतम तापमान नहीं गिरेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ आने और बंगाल की खाड़ी, अरब सागर से मैदानी इलाकों में हवाएं आने से न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा. प्रयागराज में कल से मौसम साफ हो जाएगा, हवाएं तेज चलेंगी. ऐसे में सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा, बाद में साफ हो जाएगा.

 

POST A COMMENT