देश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम और बेईमान होता जा रहा है. उत्तर भारत के राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब, और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश की दस्तक है, जिससे आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा और भी नीचे जाने की गुंजाइश है. साथ ही इन राज्यों में शीतलहर के साथ भीषण कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में आज यानी शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का भी अलर्ट है. साथ ही दक्षिण के कुछ राज्यों में भी बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR में बारिश के बाद एक बार फिर कोहरे और ठंड का दौर लौट रहा है. आज, 17 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के कारण खराब विजिबिलिटी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. हालांकि 7.30 बजे विजिबिलिटी में सुधार देखने को मिला. आईएमडी ने कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही आज ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.
ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें मौसम का हाल
दिल्ली के अलावा पूरे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अधिकांश हिस्से घने से बहुत घने कोहरे की चपेट में हैं. उत्तर और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से भी कोहरे की चपेट में हैं. इसके अलावा उत्तरी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बादलों का घेरा देखा जा सकता है.
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है. इधर, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. साथ ही दक्षिण के राज्यों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं, आईएमडी ने कई राज्यों में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहला पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी कई राज्यों में पश्चिम विक्षोभ का असर दिख रहा है. इस बीच हो रही बेमौसम बारिश से राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में सब्जी और रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही ओलावृष्टि से कई फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे किसान काफी चिंतित हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में किसानों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान से बचने के लिए सलाह दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today