दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए आज का हाल  

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए आज का हाल  

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन 2 और 3 मई को तेज आंधी और बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है. देश के अन्य बड़े शहरों के मौसम का अपडेट भी जानिए.

दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसमदिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 30, 2025,
  • Updated Apr 30, 2025, 8:39 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में आज और कल यानी 30 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि 2 और 3 मई को मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि इन दो दिनों में तेज आंधी, बिजली कड़कने और बारिश की संभावना है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. फरीदाबाद में 5 मई तक मौसम साफ रहेगा, हालांकि बीच-बीच में हल्के बादल जरूर छा सकते हैं. गुरुग्राम का हाल भी कुछ ऐसा ही रहेगा, जहां 5 मई तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

उत्तर प्रदेश में हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश (बूंदाबांदी) हो सकती है. इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि मई की शुरुआत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम बदलेगा और बारिश के साथ आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को हीट वेव से थोड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Mother Dairy: मदर डेयरी ने 2 रुपये तक बढ़ाए दूध के दाम, जानिए नए रेट

इन जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में बिजली चमकने और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं: वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, बस्ती, मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर सहित कुल 30 जिले.

ये भी पढ़ें: अब सस्ते में घर बैठे बनाएं मछलियों का चारा, महंगे फीड से अभी मिलेगा छुटकारा

देश के अन्य बड़े शहरों का मौसम 

मुंबई: यहां गर्मी का असर जारी रहेगा. 5 मई तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.  
कोलकाता: आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेज आंधी, बिजली और हवाओं की संभावना है.  
चेन्नै: यहां मौसम खुशनुमा रहेगा. आज और कल हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़क सकती है. मौसम विभाग ने दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

MORE NEWS

Read more!