Cyclone Biparjoy: बस कुछ घंटे बाकी! इस राज्य को छूकर गुजरेगा ये तूफान, जारी किया गया अलर्ट

Cyclone Biparjoy: बस कुछ घंटे बाकी! इस राज्य को छूकर गुजरेगा ये तूफान, जारी किया गया अलर्ट

Cyclone Biparjoy Latest Update: मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' उत्तर की ओर बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटे के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. जबकि 15 जून की दोपहर पाकिस्तान के आसपास और सौराष्ट्र के साथ कच्छ तट के पास पहुंचने का पूर्वानुमान है. ऐसे में आइए जानते हैं चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है-

चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय'  लेटेस्ट अपडेट चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' लेटेस्ट अपडेट
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jun 11, 2023,
  • Updated Jun 11, 2023, 11:00 AM IST

मौसम के लिहाज से अगले कुछ घंटे काफी अहम हैं. इस दौरान गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. हालांकि मौजूदा पूर्वानुमान के अनुसार यह गुजरात से नहीं टकराएगा. इस चक्रवात के पोरबंदर तट से 200-300 किलोमीटर की दूरी से गुजरने का अनुमान है. इसके कारण पूर्वी, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं शनिवार को गंभीर चक्रवात के संभावित प्रभाव के बीच, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच पश्चिम रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुईं. हालांकि, अब सेवाएं यहां बहाल कर दी गई हैं.

इसके अलावा, चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के मद्देनजर मछुआरों को अगले पांच दिनों के दौरान अरब सागर में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है और मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं तूफान 'बिपरजॉय' का देश के किन इलाकों में असर पड़ेगा- 

मौसम विभाग ने क्या कुछ कहा?

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ 5 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ा रहा है और अगले 6 घंटे के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग के अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि  चक्रवात ‘बिपरजॉय’ उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है. अगले 24 घंटों में इसकी गति उत्तर-पूर्व की ओर बदलने की संभावना है. इसके बाद चक्रवात की गति उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर होगी. गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. खासकर सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में हवा की गति तेज रहेगी.

इसे भी पढ़ें- Weather Today: अगले 5 दिन इन 7 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ये अपडेट

कहां-कहां होगा इसका असर?

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, जबकि 15 जून की दोपहर पाकिस्तान के आसपास और सौराष्ट्र के साथ कच्छ तट के पास पहुंचने का पूर्वानुमान है. वहीं रॉयटर्स के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा चक्रवात के अत्यधिक गंभीर होने की चेतावनी के बाद गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, गोवा और अन्य तटीय राज्यों में भी अलर्ट की घोषणा की गई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक केरल और तटीय कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है.

हवा की गति हो सकती है 150 किमी प्रति घंटा

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान तट से 14 तारीख की सुबह टकराने की संभावना है. फिर यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ जाएगा. उसके बाद 15 जून की दोपहर पाकिस्तान के आसपास और सौराष्ट्र के साथ कच्छ तट के पास पहुंचने का पूर्वानुमान है. इस दौरान हवा की गति 125-135 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 150 किमी प्रति घंटा हो सकती है. वहीं इस चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

MORE NEWS

Read more!