पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार, कई राज्यों में तेजी से बढ़ रही गर्मी

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार, कई राज्यों में तेजी से बढ़ रही गर्मी

देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी तेजी से पैर पसार रही है. वहीं, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में आज कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही पहाड़ों पर भी मौसम ठंडा रहेगा. सोमवार को हिमाचल और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावनापहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 31, 2025,
  • Updated Mar 31, 2025, 7:54 AM IST

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल रंग देखने को मिल रहा है. कहीं तेज धूप निकल रही है, कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं पर अभी भी मौसम ठंडा बना हुआ है. देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी तेजी से पैर पसार रही है. लेकिन पूरे उत्तर भारत में तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है. वहीं, सोमवार को दिल्ली, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों में मौसम साफ रहेगा. दिन में तेज धूप भी निकलेगी और मौसम गर्म रहने के आसार हैं. वहीं, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में आज कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही पहाड़ों पर भी मौसम ठंडा रहेगा. सोमवार को हिमाचल और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते रविवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि इस मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को तेज हवाएं चलने और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

पंजाब-हरियाणा के मौसम का हाल

पंजाब और हरियाणा में गर्मी से हल्की राहत मिलने के आसार है. सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है. साथ ही हल्की नमी के साथ बादल छाने की भी संभावना है. हालांकि बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है. इन राज्यों में आज अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- 30 March Weather: यूपी समेत कई राज्यों में बदला मौसम, तेज हवाओं और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

राजस्थान में गर्मी से हाल-बेहाल

राजस्थान में कई जिलों में अभी से ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने की भी सलाह दी गई है. सोमवार को आसमान साफ रहने वाला है. इस दौरान हवा में नमी भी बेहद कम रहने के आसार हैं. सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में 38 डिग्री अधिकतम तापमान रह सकता है. इसके अलावा जोधपुर और पश्चिमी हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. यही हाल ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र में है जहां लोगों की गर्मी से हाल बेहाल हो रही है. 

इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल

देश के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में आज हल्की बारिश हो सकती है, जिसकी वजह बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं हैं. दक्षिण भारत में भी कहीं-कहीं बारिश के आसार जताए गए हैं. तमिलनाडु में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल के तिरुवनंतपुरम में भी हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में भी आज बारिश का अनुमान जताया गया है. सोमवार को असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के आसार

देश में एक तरफ गर्मी से लोगों का हाल बुरा हो रहा है. वहीं, पहाड़ी हिस्सों में अभी भी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव के कारण मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है.

MORE NEWS

Read more!