राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मार्च महीने में जहां गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़े थे, वहीं अब महीने के अंत में तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है. मौसम विभाग ने कल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर भारत में रहेगा, जबकि दक्षिण और पूर्वी भारत में गर्मी और उमस का असर बना रहेगा. आईएमडी ने तेज हवाएं, हल्की बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. जानिए कल किस राज्य में कैसा मौसम रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तेज हवाएं (25-35 किमी/घंटा) चलने से तापमान में मामूली कमी आएगी. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17-19 डिग्री के बीच रहेगा. सुबह हल्की धुंध छाई रह सकती है, जबकि दिन में आंशिक बादल भी दिख सकते हैं. धूल भरी हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है, इसलिए स्वास्थ्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पंजाब और हरियाणा में कल तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलेंगी, जिससे धूल भरी आंधी की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री और न्यूनतम 15-17 डिग्री रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को हवा से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें.
ये भी पढ़ें: डिजिटल फसल सर्वे की मजबूती के लिए कौन से तकनीक और तंत्र कर रहे काम? कृषि मंत्री ने संसद में बताया
राजस्थान में कल मौसम गर्म और शुष्क रहेगा. पश्चिमी इलाकों (जैसलमेर, बीकानेर) में तेज हवाएं (35-45 किमी/घंटा) चलने की संभावना है, जिससे धूल भरी स्थिति बन सकती है. अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री और न्यूनतम 20-22 डिग्री के बीच रहेगा. पूर्वी राजस्थान में गर्मी का असर ज्यादा रहेगा और दोपहर में लू जैसी स्थिति बन सकती है.
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा. पश्चिमी यूपी (मेरठ, आगरा) में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. पूर्वी यूपी में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम 16-18 डिग्री रहेगा. तेज हवाएं (20-25 किमी/घंटा) चलने से मौसम में ठंडक आएगी.
मध्य प्रदेश में कल पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री और न्यूनतम 18-20 डिग्री रहेगा. तेज हवाएं (25-35 किमी/घंटा) चलने से मौसम में कुछ राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बागवानी नर्सरियों के नियमों में बदलाव, पौधशाला चलाने के लिए विधेयक-2025 पारित
हिमाचल प्रदेश में कल पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ दिखेगा. शिमला, मनाली और लाहौल-स्पीति जैसे ऊँचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. निचले इलाकों में बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 17-22 डिग्री और न्यूनतम 4-7 डिग्री रहेगा.
महाराष्ट्र में कल मौसम में बदलाव होगा. विदर्भ और मराठवाड़ा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मुंबई में उमस बनी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री और न्यूनतम 23-25 डिग्री रहेगा. तटीय इलाकों में नमी का स्तर ऊँचा रहेगा.
तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कल मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा. तटीय इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम 24-26 डिग्री रहेगा.
इस प्रकार, अगले दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम का अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाएं और बारिश का दौर रहेगा, जबकि दक्षिण और मध्य भारत में गर्मी और उमस का प्रभाव बना रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today