उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के लोग अब चिलचिलाती गर्मी का टॉर्चर झेलने को तैयार हो जाएं. देशभर के अधिकतर राज्यों में लू वाली स्थिति होने वाली है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिन में उत्तरी मैदानी इलाकों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना है, जबकि मध्य राज्यों में पारा बढ़ने का पूर्वानुमान है. वहीं, अगले 2 दिन में पूर्वोत्तर के असम, अरुणाचल समेत कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का ताजा हाल.
पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. कभी-कभार यह गति 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी जा सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. साथ ही 29 मार्च को भी आंशिक बादल छा सकते हैं और तेज हवाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें:- 27 March Weather News: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान, जानें दिल्ली का हाल
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम बदल सकता है. बीते गुरुवार की तरह आज यानी शुक्रवार को भी कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. हालांकि बाकी जिलों में मौसम रोज की तरह शुष्क ही बना रहेगा. बता दें कि दोपहर की तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मार्च का महीना समाप्ति की ओर है, ऐसे में लोगों को इस बार भीषण गर्मी का डर सता रहा है. हालांकि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बूंदाबांदी कुछ हद तक बढ़ती तपिश से राहत देने वाली खबर है.
जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से पिछले 2-3 दिन से बादल छाए हुए हैं. कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है. गुलमर्ग समेत कई ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई है. श्रीनगर के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला देखा जा रहा है. आईएमडी ने शुक्रवार को भी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी. यही हाल हिमाचल प्रदेश में देखने को मिलेगा. वहां के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम खराब होने की संभावना व्यक्त की गई है. कई हिस्सों में बर्फबारी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान कई इलाके में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होगी.
IMD ने बताया कि पिछले 2 से 3 दिन से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. ओडिशा में 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान पहुंच गया है, जो सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. ऐसे में इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट है. आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today