पूरे उत्तर भारत में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, दक्षिण के इन हिस्सों में बारिश के आसार

पूरे उत्तर भारत में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, दक्षिण के इन हिस्सों में बारिश के आसार

पूरा उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत अभी कड़ाके की ठंड झेल रहा है. अधिकांश इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है. इससे दृश्यता में भारी कमी आई है. अगले 24 घंटे इससे निजात मिलने की संभावना नहीं. उधर, दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में विक्षोभ के कारण हल्की से लेकर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में ठंड का प्रकोप (फोटो-Unsplash)उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में ठंड का प्रकोप (फोटो-Unsplash)
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Dec 26, 2022,
  • Updated Dec 26, 2022, 10:57 AM IST

पूरा उत्तर भारत शीतलहर के प्रभाव में दिख रहा है. ठंड में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में तेजी से गिरावट देखी गई है. सोमवार सुबह कोहरे का असर देखा गया और 10 बजे तक धूप नहीं आई. पूरे देश का मौसम अनुमान देखें तो भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चं‍डीगढ़, दिल्‍ली, उत्‍तरी राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कुछ भागों में अगले तेज शीतलहर का अनुमान जताया है. हालांकि सोमवार से इस क्षेत्र के कुछ दूर-दराज के इलाकों में इसकी तीव्रता में कमी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्‍थान में सोमवार को अत्‍यधिक घने कोहरे की संभावना व्‍यक्‍त की है. मौसम विभाग के मुताबिक, दूर-दराज के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर में कडाके की ठंड का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को उच्‍चतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

पंजाब-हरियाणा का हाल

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में सोमवार को कड़ाके की ठंड और घना कोहरा देखा गया. यहां नारनौल में सबसे कम पारा दर्ज किया गया. यहां का तापमान सोमवार को 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हरियाणा के हिसार में भी कड़ाके की ठंड देखी जा रही है. न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री पर पहुंच गया. अंबाला में 7.7, करनाल में 6.8, रोहतक में 6.6, भिवानी में 5.5 और सिरसा में 5.2 डिग्री सेल्सियत तापमान रिकॉर्ड किया गया.

'PTI' की रिपोर्ट में कहा गया है, पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 6 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 3.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को शीतलहर चली और घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित देखा गया. रेलवे के एक प्रवक्ता ने 'पीटीआई' से कहा कि 10 ट्रेनें दोपहर 1:45 से 3:30 घंटे की देरी से चलने की खबर है. सफदरजंग वेधशाला (दिल्ली का मौसम केंद्र) न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम कार्यालय ने कहा कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: किसान राशन दुकानों के माध्यम से क्यों कर रहे हैं गन्ना बांटने की मांग?

रविवार को दिल्ली में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. सफदरजंग में रविवार को तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 5 डिग्री कम रहा और इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. 

पंजाब के बठिंडा और राजस्थान के बीकानेर में दृश्यता शून्य रही, जबकि अंबाला, हिसार, अमृतसर, पटियाला, गंगानगर, चूरू और बरेली में दृश्यता घटकर 50 मीटर और नीचे रह गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी के अनुसार, "बहुत घना" कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर की दृश्यता होने पर "घना", 201 और 500 पर "मध्यम", और 501 और 1,000 के बीच दृश्यता जाने पर "उथला" कोहरा होता है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों नहीं बदलते किसानों के हालात, इस दर्द में जीते हैं छोटे किसान, देखें वीडियो

मैदानी इलाकों में, यदि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, तो आईएमडी शीत लहर की घोषणा करता है. शीत लहर की भी घोषणा तब की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो. "गंभीर" शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है.

बारिश का अनुमान

दक्षिणपश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना विक्षोभ पश्चिम-दक्षिण की तरफ बढ़ गया है. यह श्रीलंका के तटीय इलाकों की ओर बढ़ चला है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती असर से सोमवार को दक्षिण तमिलनाडु के इलाकों में बारिश का अनुमान है. सोमवार को दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश तो कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. लक्षद्वीप में 27 दिसंबर को कुछ जगहों पर सामान्य और कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय इलाकों में मछुआरों को न जाने की सलाह है. 27 दिसंबर को लक्षद्वीप के समुद्री इलाकों और दक्षिणपूर्व अरब सागर में मछुआरों को नहीं जाने की सलाह दी गई है. 28 दिसंबर को दक्षिण पूर्व अरब सागर में भी मछुआरों के जाने से मनाही की गई है.

MORE NEWS

Read more!