Weather Update: देश के इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट! 

Weather Update: देश के इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट! 

पंजाब और हरियाणा में कल के भांति आज भी घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. साथ ही दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ इलाकों में, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update: देश के इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट! आज का मौसम पूर्वानुमान

देश के मौसम के मिजाज में अचानक से बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. पूरे उत्तर भारत में मौसम बिलकुल सर्द हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का भीषण प्रकोप है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. साथ ही पंजाब के एक-दो इलाकों में शीत लहर की स्थिति रही.

घना कोहरा छाए रहने की संभावना

वहीं आज के मौसम पूर्वानुमान में, मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में कल के भांति आज भी घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. साथ ही दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ इलाकों में, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में ठंड का असर बना रहेगा. इसके अलावा 26 और 27 दिसंबर को हिमालय के पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

अगले 24 का मौसम पूर्वानुमान 

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कल की तरह आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है. 

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम 

राजधानी लखनऊ में रात में हल्की बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी बारिश की संभावना है. कृषि वैज्ञानिक अखिलेश कुमार दुबे ने बारिश की वजह से रबी की फसलें जैसे- सरसों, मटर, चना और आलू आदि में नुकसान पहुंचने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि आलू में फफूंद लगने की संभावना है. ऐसे में कोई भी लक्षण दिखे तो किसानों को फफूंदनाशी का छिड़काव करना चाहिए.

दिल्ली में कैसा रहेगा तापमान? 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 25 और 26 दिसंबर को शीतलहर चल सकती है. इन दो दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

POST A COMMENT