MP, महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट, इस क्षेत्र में बढ़ेगा अध‍िकतम तापमान

MP, महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट, इस क्षेत्र में बढ़ेगा अध‍िकतम तापमान

अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गरज और बिजली के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा (आंधी) चलने और ओलावृष्टि होने की आशंका है. 1 अप्रैल को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है.

Rain and hailstorm alert for farmersRain and hailstorm alert for farmers
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 01, 2025,
  • Updated Apr 01, 2025, 8:25 AM IST

भारत समेत पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में बदलाव की समस्‍या झेल रही है. यही वजह है कि भीषण गर्मी पड़ने वाले महीने अप्रैल में भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बढ़ गई है. वहीं, लू के दिनों की संख्‍या भी बढ़ने का अनुमान है. इससे पहले ठंड में शीतलहर के दिन घटने की भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की भविष्‍यवाणी सही साबित हुई थी. आईएमडी ने पूरे भारत में ताजा मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गरज और बिजली के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा (आंधी) चलने और ओलावृष्टि होने की आशंका है. 1 अप्रैल को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है. इसके अलावा 2 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

दिल्‍ली में चलेगी तेज सतही हवाएं

आईएमडी के मुताब‍िक, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज से ही गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगी, क्‍योंकि न्‍यूनतम और अधि‍कतम तापमान में हर दिन धीरे-धीरे थोड़ी बढ़ोतरी होने की आशंका है. आज दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 16 डि‍ग्री सेल्सियस और अध‍िकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने से थोड़ी राहत की आशंका है. हफ्ते की आखिरी तक दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचने और अध‍िकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. इसके बाद आगामी हफ्तों में लू चलने की आशंका है.

वेदर सिस्‍टम हुए एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में मराठवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. एक उत्तर-दक्षिण गर्त चक्रवाती परिसंचरण के ऊपर मराठवाड़ा से उत्तरी तमिलनाडु तक निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों तक बना हुआ है. इन ​​वेदर सिस्‍टम के चलते और निचले स्तरों में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के संगम के कारण कई राज्‍यों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

इस हफ्ते कहां-कैसा रहेगा मौसम

इस हफ्ते मध्य प्रदेश में आंधी, बिजली और 30-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. विदर्भ, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 31 मार्च से 4 अप्रैल के दौरान, 1 और 2 अप्रैल को गुजरात छत्तीसगढ़, ओडिशा में मौसम की ऐसी स्थित‍ि देखने को मिल सकती है. 2-4 अप्रैल के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, रायलसीमा,  1-4 अप्रैल के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ में ओलावृष्टि की संभावना है. 

MORE NEWS

Read more!