
नए साल की शुरुआत में उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का असर बना रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अपने ताजा पूर्वानुमान में इन स्थितियों को लेकर अलर्ट और चेतावनी जारी की है. मौसम के मुताबिक, आज 2 जनवरी को खासतौर पर उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट की स्थिति रहेगी, जबकि दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं. मौसम विभाग के विस्तारित पूर्वानुमान के आधार पर जानिए कहां कैसा मौसम रहेगा..
मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर 2 जनवरी से और तेज हो सकता है. पहाड़ी राज्यों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की आशंका है.
IMD ने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में पहले हल्की बढ़ोतरी के बाद फिर गिरावट दर्ज की जाएगी.
वहीं, मध्य भारत और महाराष्ट्र में रात का तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है, जबकि गुजरात में पहले गिरावट और फिर हल्की बढ़ोतरी संभव है. देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के संकेत हैं.
2 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है. दिन के समय धूप कमजोर रहेगी और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर बढ़ेगा. कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति के चलते लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में. पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोहरे और ठंड का असर जारी रहेगा. ओडिशा में भी सुबह के समय कोहरे की स्थिति बन सकती है.
दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु और केरल में पूर्वोत्तर हवाओं के असर से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुल मिलाकर देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधि सामान्य से कम रहेगी, लेकिन तमिलनाडु और केरल में हालात अलग रहेंगे.
ठंड और कोहरे के चलते किसानों को फसलों में नमी और पाले से बचाव पर ध्यान देना चाहिए. गेहूं और सरसों की फसल वाले इलाकों में हल्की सिंचाई और पाले से सुरक्षा के उपाय जरूरी हैं. पशुपालकों को भी ठंड से बचाव के लिए पशुओं को ढके स्थान पर रखने की सलाह दी गई है.