Weather News: कई राज्यों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का डबल अटैक, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather News: कई राज्यों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का डबल अटैक, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी है. यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा में रेड-ऑरेंज अलर्ट है. कई जगह विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी. किसानों और वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

AAJ KA MAUSAM AAJ KA MAUSAM
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 27, 2025,
  • Updated Dec 27, 2025, 7:00 AM IST

देश के बड़े हिस्से में घना से बहुत घना कोहरा और ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों के लिए घने कोहरे, कोल्ड डे और कोल्ड वेव को लेकर चेतावनी जारी की है. खासतौर पर रात और सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. पढ़ें देशभर में कहां कैसा मौसम रहेगा…

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 तक कई इलाकों में रात और सुबह बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बिहार में 28 दिसंबर तक कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा और इसके बाद अगले चार दिन घना कोहरा बना रह सकता है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 दिसंबर तक कई जगह बहुत घना कोहरा रहने का अलर्ट है. 

आईएमडी ने कहा है कि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की चेतावनी है तो वहीं, उत्तर राजस्थान और झारखंड में 27 और 28 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

तापमान का हाल और आगे का ट्रेंड

पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में कई जगह पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गय. वहीं, मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया.

आने वाले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, कोहरे की वजह से दिन का तापमान कई राज्यों में सामान्य से नीचे रह सकता है.

कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल?

दिल्ली और एनसीआर में 27 और 28 दिसंबर को सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. हवाएं हल्की रहेंगी, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो सकती है. 

इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

बीते दिन भी उत्तर प्रदेश में कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर तक दर्ज की गई है, जिससे हालात बेहद गंभीर बने रहे. बिहार, ओडिशा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घना कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है. पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में भी सुबह के समय शून्य विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे पहाड़ी राज्यों में मौसम और बिगड़ सकता है.

खेती किसानी पर असर और सलाह

इसके अलावा मौसम विभाग के डिव‍िजन एग्रोमेट ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि फसलों और पशुओं पर घने कोहरे और ठंड का असर पड़ रहा है. पंजाब, हरियाणा और झारखंड में किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों में हल्की और बार-बार सिंचाई करें, ताकि ठंड से बचाव हो सके. सब्जियों और नर्सरी को पुआल या पॉलीथिन से ढकने की सलाह दी गई है.

पशुपालकों को रात के समय पशुओं को शेड में रखने, सूखा बिछावन देने और पोल्ट्री में अतिरिक्त गर्मी की व्यवस्था करने को कहा गया है. ठंड से बचाव के उपाय अपनाकर नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

MORE NEWS

Read more!