Aaj Ka Mausam: बहुत घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का ऑरेंज अलर्ट; इन इलाकों में रहेगा मौसम का सितम

Aaj Ka Mausam: बहुत घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का ऑरेंज अलर्ट; इन इलाकों में रहेगा मौसम का सितम

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 तक रात/सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद इसमें कमी आएगी. मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे, शीतलहर और ठंड को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है.

aaj ka mausam 25 novemberaaj ka mausam 25 november
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Dec 30, 2025,
  • Updated Dec 30, 2025, 7:05 AM IST

देश के बड़े हिस्से में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों और पूर्वी भारत तक घना से बहुत घना कोहरा, शीतलहर और ठंडे से बेहद ठंडे दिन जैसी परिस्थितियां आने वाले कई दिनों तक बनी रह सकती हैं. इसके साथ ही जम्मू और उत्तरी मध्य प्रदेश में 30 तारीख तक और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में 5 जनवरी तक कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में 31 दिसंबर तक ठंडे दिन से लेकर बहुत ज़्यादा ठंडे दिन जैसी स्थिति रहने की पूरी संभावना है.

कहां रहेगा घना से बहुत घना कोहरा?

  • पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह हालात 1 जनवरी 2026 तक रह सकती है, इसके बाद धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है.
  • जम्मू और उत्तरी मध्य प्रदेश में 30 दिसंबर तक कुछ इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में 5 जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर कोहरे का असर बना रह सकता है.
  • अरुणाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक, जबकि असम-मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में 3 जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.
  • उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा और गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में भी नए साल के शुरुआती दिनों तक कोहरा छाए रहने के आसार हैं. झारखंड में 31 दिसंबर तक कोहरे की संभावना जताई गई है.

यहां के लिए बेहद ठंडे दिन का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक कई स्थानों पर ठंडे से लेकर बेहद ठंडे दिन की स्थिति बन सकती है. हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को, उत्तराखंड में 29 और 30 दिसंबर को तो वहीं बिहार में 29 से 31 दिसंबर के बीच और झारखंड में 29 दिसंबर को ठंडे दिन रहने की संभावना है. 

इन इलाकों में चलेगी शीतलहर

  • IMD ने बताया कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 30 दिसंबर तक कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है. ओडिशा में 31 दिसंबर तक और हिमाचल प्रदेश में 1 से 3 जनवरी 2026 के बीच शीतलहर की स्थिति बनने की आशंका है. 
  • वहीं दूसरी तरफ उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके बाद फिर गिरावट आने के आसार हैं. मध्य भारत में अगले कुछ दिनों तक तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, जबकि पूर्वी भारत और अन्य हिस्सों में फिलहाल बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके असर से 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 29 और 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में और 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 29 से 31 दिसंबर के बीच गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!