
नए साल 2026 के पहले दिन देश के बड़े हिस्से में मौसम का रुख सख्त रहने वाला है. मौसम विशेषज्ञ देवेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, 1 जनवरी को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और कई जगह कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानी राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर में 1 जनवरी को सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे की वजह से धूप देर से निकलेगी, जिससे दिन का अधिकतम तापमान दबा रहेगा. कई जिलों में अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो कोल्ड डे की श्रेणी में आता है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों जैसे बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर में दिनभर ठंड का असर बना रह सकता है. बिहार के पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने की आशंका है. हरियाणा और पंजाब में हिसार, रोहतक, करनाल, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला जैसे इलाकों में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
दिल्ली में साल 2025 का अंत भीषण ठंड के साथ हुआ. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते छह वर्षों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार यह तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ठंडी हवाओं और कोहरे की वजह से दिनभर सर्दी का असर बना रहा.
वहीं, आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा यातायात को प्रभावित कर सकता है. दिन में बादल और धुंध की वजह से अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच रह सकता है. रात के समय न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के आसपास जाने की संभावना है, जिससे ठंड का असर तेज रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, बारिश का दायरा सीमित रहेगा और व्यापक बारिश की संभावना कम है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग और आसपास के क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना बनी हुई है.
मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और झारखंड में 1 जनवरी को रात और सुबह के समय ठंड बढ़ सकती है. ओडिशा के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान नीचे जाने के संकेत हैं. कोहरे और नमी की वजह से यहां भी दिन का तापमान अपेक्षाकृत कम रह सकता है.
दक्षिण भारत में 1 जनवरी को मौसम उत्तर भारत की तुलना में अलग रहेगा. तेलंगाना, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. हैदराबाद, बीड़, हिंगोली, बेलगावी, मैसूर और केरल-तमिलनाडु के तटीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, भारी बारिश की संभावना नहीं है.
विशेषज्ञों के अनुसार, 2 जनवरी से उत्तर भारत में उत्तर और पश्चिमी दिशा की ठंडी हवाएं तेज हो सकती हैं. इससे आसमान साफ होगा और दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन रात का तापमान तेजी से गिरेगा. राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों में पाला पड़ने की आशंका बन सकती है, जो फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकती है.
घने कोहरे, कोल्ड वेव और संभावित पाले को देखते हुए किसानों को फसलों की सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दी गई है. सब्जी और दलहनी फसलों में हल्की सिंचाई और धुएं का प्रयोग पाले से बचाव में मदद कर सकता है. पशुपालकों को भी पशुओं को ठंड से बचाने के इंतजाम करने चाहिए.