
आज रोहतक और उसके आसपास के इलाकों में सुबह होते ही घना कोहरा छा गया. हर तरफ सफेद चादर जैसी धुंध दिखाई दी. दूर की चीजें बिल्कुल नजर नहीं आ रही थीं. इसे जीरो विजिबिलिटी कहा जाता है, यानी सामने कुछ भी साफ नहीं दिखता. पिछले पांच–छह दिनों से धूप निकल रही थी, जिससे मौसम थोड़ा गर्म हो गया था. लेकिन आज अचानक फिर से कोहरे की दस्तक से ठंड बढ़ गई.
घने कोहरे की वजह से सड़कों पर चलना बहुत मुश्किल हो गया. वाहन चालक बहुत धीरे-धीरे गाड़ियां चला रहे थे. ऐसा लग रहा था जैसे गाड़ियां रेंग रही हों. बाइक, कार और बस सभी को सावधानी से चलाना पड़ रहा था. हॉर्न और लाइट का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा था ताकि हादसे न हों. कोहरे के कारण रास्ते साफ दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे डर भी बना हुआ था.
इस कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. बच्चों को सुबह जल्दी उठकर ठंड में तैयार होना पड़ा. कई बच्चों ने गर्म कपड़े, टोपी और मफलर पहने. माता-पिता भी बच्चों को लेकर चिंतित दिखे. ऑफिस जाने वाले लोग भी ठंड और कोहरे से बचते-बचाते अपने काम पर पहुंचे.
कोहरे के कारण मौसम और ठंडा हो गया है. तापमान यानी पारे में गिरावट दर्ज की गई है. ठंडी हवा चलने से सर्दी और ज्यादा महसूस हो रही है. लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं. जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर जा रहे हैं. सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा लग रही है.
ठंड से बचने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं. घरों और दुकानों के बाहर अलाव जलाए जा रहे हैं. लोग अलाव के पास बैठकर अपने हाथ और शरीर सेंक रहे हैं. गर्म कपड़े पहनना, चाय पीना और धूप मिलने पर बाहर बैठना भी ठंड से बचने के आसान तरीके हैं. बुजुर्ग और छोटे बच्चों का खास ध्यान रखा जा रहा है.
जहां एक तरफ कोहरा आम लोगों के लिए परेशानी बन रहा है, वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए यह फायदेमंद है. ज्यादा धुंध पड़ने से गेहूं की फसल को लाभ मिलता है. इससे गेहूं की पैदावार अच्छी होती है. इसलिए किसान इस कोहरे को खुश होकर देख रहे हैं.
घने कोहरे और ठंड के मौसम में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. वाहन धीरे चलाएं, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें. थोड़ी सी सावधानी से हम इस ठंड के मौसम को सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं. (सुरेंद्र सिंह का इनपुट)
ये भी पढ़ें:
Gehu Gyan: गेहूं की फसल के लिए क्यों जरूरी है कोहरा, ये है कुछ खास वजहें
सर्दियों में कम फूल आने या गलन से हैं परेशान; तो पानी में मिलाकर छिड़क दें ये पाउडर