21 जून को जहां एक तरफ पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है तो वही आज का दिन वर्ष का सबसे बड़ा दिन(Longest day) भी है. आज के दिन रात छोटी होगी. सूर्य के कर्क रेखा पर होने के चलते दोपहर 12:00 बजे भोपाल और रतलाम में अपनी परछाई भी नहीं देखने को मिलेगी. ऐसी घटना की आवृत्ति 22 दिसंबर को दक्षिणी गोलार्ध में देखने को मिलती है. पृथ्वी अपने अक्ष और सूर्य की कक्षा में परिक्रमा करती है. आज के दिन दोपहर में सूर्य कर्क रेखा के ऊपर होता है जिसके चलते सूर्य का प्रकाश धरती पर लंबे समय तक बना रहता है. सूर्योदय शीघ्र और सूर्यास्त विलंब में होता है. आज प्रयागराज में सूर्योदय का समय प्रातः 5:12 पर है तो वही सूर्यास्त 6:56 पर होगा अर्थात आज का दिन 13 घंटे 44 मिनट का रहेगा जबकि रात केवल 10 घंटे 15 मिनट की ही होगी.
भौगोलिक दृष्टि से आज के दिन सूर्य कर्क रेखा के ऊपर स्थित होता है. जैसे-जैसे सूर्य उत्तर की ओर बढ़ेगा दिन लंबा होता जाएगा. सामान्यता पृथ्वी 24 घंटे में अपना चक्कर पूरा करती है जिसकी वजह से दिन और रात होती है. आज के दिन सूर्य की किरणें सीधे कर्क रेखा पर पड़ती है. इस दिन सूर्य से पृथ्वी के इस हिस्से को मिलने वाली ऊर्जा 30 फ़ीसदी ज्यादा होती है. उत्तरी गोलार्ध पर सबसे ज्यादा सूर्य की किरण 20,21और 22 जून को पड़ती है जिसके चलते पृथ्वी सूरज के करीब होती है. वहीं दक्षिणी गोलार्ध में यह दिन 21,22,23 दिसंबर को आता है.
21 जून को सूर्य अपने मार्ग पर गति करते हुए पृथ्वी की परिक्रमा के कारण 21 जून के बाद दिन की अवधि बराबर हो जाती है. 21 सितंबर से रात लंबी होने लगती है और दिन छोटे. इसी क्रम में 22 दिसंबर को उत्तरी गोलार्ध में रात सबसे लंबी और दिन सबसे छोटा हो जाता है फिर अगले वर्ष 21 मार्च को सूर्य विश्वत रेखा के ऊपर होता है जिसके कारण दिन और रात बराबर होती है.
21 जून के दिन सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर होता है जिसके चलते सूर्य चक्कर लगाते हुए पृथ्वी से काफी दूर हो जाता है जिससे कुछ समय के लिए परछाई भी गायब हो जाती हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
ये भी पढ़ें :Jal sakhi : हर घर का जल होगा शुद्ध, अब घर-घर जल की गुणवत्ता जांच करेंगी जल सखियाँ
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पढ़ रही है जिसके चलते पूर्वांचल में हीटवेव के चलते स्थिति ज्यादा खराब है . ऐसे में दिन की अवधि लंबी होने से लोगों के लिए आज का दिन परेशानी भरा होगा क्योंकि आज पूरे दिन सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पड़ेगी. ऐसे में गर्मी का प्रकोप भी ज्यादा देर तक लोगों को सहन करना होगा.
ये भी पढ़ें :Monsoon 2023: कैसे और कहां से भारत में एंट्री लेता है मॉनसून, हर सवाल का जवाब जानने के लिए पढ़ें ये कहानी