Monsoon Update: जयपुर में बारिश जारी, कई इलाकों में पानी भरा, ट्रेनें रद्द, अगले 24 घंटे का ये है हाल

Monsoon Update: जयपुर में बारिश जारी, कई इलाकों में पानी भरा, ट्रेनें रद्द, अगले 24 घंटे का ये है हाल

आज सुबह करीब चार बजे से जयपुर शहर सहित आसपास के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सिर्फ जयपुर ही नहीं बल्कि कोटा, झालावाड़ा दौसा, अलवर सहित पूर्वी राजस्थान में काफी बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश से जयपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है.

जयपुर परकोटे में भारी बारिश से सड़कें लबालब भर गईं. फोटो- By arrangementजयपुर परकोटे में भारी बारिश से सड़कें लबालब भर गईं. फोटो- By arrangement
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Jul 29, 2023,
  • Updated Jul 29, 2023, 3:52 PM IST

पिछले 15 दिन से सुस्त पड़े मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इसका असर है कि आज सुबह करीब चार बजे से जयपुर शहर सहित आसपास के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सिर्फ जयपुर ही नहीं बल्कि कोटा, झालावाड़ा दौसा, अलवर सहित पूर्वी राजस्थान में काफी बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश से जयपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है. ट्रेनें रद्द हो गई हैं और सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी भरा हुआ है. प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है. 

वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी मुश्किलें बढ़ाने वाला है. विभाग के अनुसार अगले चार दिन जयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है. तेज बारिश एक-दो अगस्त को सबसे अधिक होने की संभावना है. 

जयपुर में कई कॉलोनियां जलमग्न, ट्रेन रद्द, हालात विकट

जयपुर में शनिवार सुबह चार बजे से ही बारिश हो रही है. इससे शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. जयपुर पुराना शहर यानी परकोटा, सीकर रोड, मानसरोवर, टोंक रोड, एमआई रोड, कलक्ट्रेट रोड पर सड़कें पानी से भर गईं. सीकर रोड पर तो दो फीट तक पानी भर गया. इससे वाहनों की आवाजाही थम गई.

जयपुर के सीकर रोड पर भरा पानी. फोटो- by arrangement

उधर, जयपुर ग्रामीण के दूदू, विराटनहर, बस्सी, मौजमाबाद में कई जगह दो इंच तक बारिश हुई है. लगातार बारिश से कई सालों बाद जयपुर का कानोता बांध ओवरफ्लो हो गया है. 

ये भी पढ़ें- UP Weather Forecaste: गोरखपुर में झमाझम बारिश के साथ एक्टिव हुआ मॉनसून, जानें UP के बाकी जिलों में मौसम का हाल

पिछले 24 घंटे में तीन इंच तक हुई बारिश 

मौसम केंद्र, जयपुर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जयपुर व दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज हुई है. जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.

पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर कलेक्ट्रेट में 158एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के नोखा, बीकानेर में 84 एमएण बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में तेज बारिश के कारण चंबल, कालीसिंध, बनास समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ा है. 

ये भी पढ़ें- क्या है ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम? कब से कम तक होने हैं प्रोग्राम, यहां जानें पूरी डिटेल्स

एक-दो अगस्त को अतिभारी बारिश की संभावनाः मौसम विभाग 

मौसम केन्द्र, जयपुर के डारेक्टर राधेश्याम शर्मा ने का कहना है कि शनिवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा. कई इलाकों में भारी बारिश की भी चेतावनी है. हालांकि रविवार और सोमवार यानी 30 और 31 जुलाई को पूरे राज्य में बारिश में कमी आएगी.

वहीं, कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. एक अगस्त से एक नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा. इससे राज्य के पूर्वी-उत्तरी जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं, दो अगस्त को इन्हीं संभागों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है. 
 

MORE NEWS

Read more!