गोरखपुर में 'साहीवाल गाय' खरीदकर इंदु सिंह ने शुरू की डेयरी, इस स्कीम से बन गई करोड़पति

गोरखपुर में 'साहीवाल गाय' खरीदकर इंदु सिंह ने शुरू की डेयरी, इस स्कीम से बन गई करोड़पति

Success story of UP: ई लॉटरी से वित्तीय वर्ष 2023-24 में नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की लाभार्थी बनीं इंदु ने 25 साहीवाल गोवंश क्रय कर डेयरी खोली. इस परियोजना पर 62.55 लाख रुपये की लागत आई. उन्हें योजना व्यय पर सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी (31.25 लाख रुपये) दे रही है.

गोरखपुर के पिपराइच ब्लॉक के बहरामपुर की महिला किसान इंदु सिंहगोरखपुर के पिपराइच ब्लॉक के बहरामपुर की महिला किसान इंदु सिंह
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Dec 15, 2025,
  • Updated Dec 15, 2025, 7:08 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना गोसंवर्धन के साथ इसके लाभार्थी कृषक-पशुपालक को समृद्धि की राह दिखा रही है. जिसका सीधा उदाहरण है गोरखपुर के पिपराइच ब्लॉक के बहरामपुर की महिला किसान इंदु सिंह. इस योजना से जुड़कर इंदु सिंह सफलता की नई कहानी लिख रही है. पहले से पशुपालन से जुड़ी इंदु, योगी सरकार से 50 फीसदी अनुदान प्राप्त कर साहीवाल नस्ल की 25 गायों की डेयरी संचालित कर रही हैं. यहां रोज 200 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है तो कीमत भी 100  रुपये प्रति लीटर मिल रही है. वहीं इंदु जल्द ही दुग्ध प्रसंस्करण का कार्य भी शुरू करने वाली हैं.

'नंदिनी कृषक समृद्धि योजना' का मिला लाभ

बता दें कि नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, गोसंरक्षण और गोसंवर्धन सरकार के प्रयासों के तहत नंद बाबा मिशन का ही हिस्सा है. इस योजना में 25 स्वदेशी उन्नत नस्ल (गिर, साहीवाल, थारपारकर, गंगातीरी) के गोवंश खरीदकर डेयरी यूनिट लगाने पर सरकार परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देती है. इस योजना से जुड़कर पिपराइच ब्लॉक के बहरामपुर की प्रगतिशील पशुपालक इंदु सिंह ने गोसंवर्धन के साथ आय वृद्धि की नजीर पेश की है.

योगी सरकार से मिली 50 प्रतिशत सब्सिडी

ई-लॉटरी से वित्तीय वर्ष 2023-24 में नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की लाभार्थी बनीं इंदु ने 25 साहीवाल गोवंश क्रय कर डेयरी खोली. इस परियोजना पर 62.55 लाख रुपये की लागत आई. उन्हें योजना व्यय पर सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी (31.25 लाख रुपये) दे रही है. 

25 साहीवाल गाय खरीदकर इंदु चला रहीं डेयरी

इसमें आधी धनराशि उन्हें मिल गई है और शेष भी जल्द मिल जाएगी. सरकार के सहयोग से लागत आधी रह गई.

प्रतिदिन करीब 200 लीटर दूध का उत्पादन

महिला किसान इंदु सिंह ने बताया कि साहीवाल नस्ल की गायों की इस डेयरी में प्रतिदिन करीब 200 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है. उन्नत साहीवाल नस्ल की गाय का दूध होने से यह 100 रुपये लीटर की दर से बिक जाता है. इंदु सिंह बताती हैं कि आय तो अच्छी हो ही रही है, उन्हें इस बात की भी खुशी है कि डेयरी से चार लोगों को रोजगार भी मिल गया है, गोसेवा का सुख बोनस जैसा है.

इंदु सिंह जल्द ही शुरू करेंगी दुग्ध प्रसंस्करण का बिजनेस

डेयरी संचालक इंदु सिंह का कहना है कि वह आने वाले समय में वह डेयरी में उत्पादित दूध से दूध प्रसंस्करण का कार्य भी शुरू करेगी. यानी उनकी यूनिट में पनीर, खोया, मक्खन भी बनेगा. इसके साथ ही गोबर और गोमूत्र के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लेकर इस दिशा में भी कार्य करेंगी. उनकी मंशा डेयरी को अन्य पशुपालकों के लिए मॉडल डेयरी बनाने की है.

केवल बछिया होंगी पैदा

वहीं, गोरखपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय बताते हैं कि नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से स्थापित डेयरी में कृत्रिम गर्भाधान सेक्स सॉर्टेड सीमेन से किया जाता है. इससे केवल बछिया पैदा होंगी जिससे आय में और वृद्धि होना तय है.

ये भी पढे़ं-

CM Yogi ने बाराबंकी से किसान पाठशाला 8.0 का किया शुभारंभ, यूपी में कृषि विकास पर कही ये बातें

Shivraj Singh Chouhan: "अब सिर्फ खेती से काम नहीं चलेगा," कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से क्यों कही ये बात?

MORE NEWS

Read more!