इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा, आवेदन में आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां 

इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा, आवेदन में आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां 

अगर आपने आवेदन में कोई गलती की है, तो इसे जल्द से जल्द सुधार लें ताकि आपकी अगली किस्त न रुके. योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पलाइन 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजनापीएम किसान सम्मान निधि योजना
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली,
  • Jan 29, 2025,
  • Updated Jan 29, 2025, 4:45 PM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं, और लाभार्थी किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें होती हैं और कई बार किसान आवेदन में गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण उनकी किस्त अटक सकती है.

यहां हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं और आवेदन में किन गलतियों से बचना चाहिए ताकि आपकी किस्त न रुके. 

किन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ?

सरकार ने इस योजना के लिए कुछ विशेष नियम बनाए हैं, जिनके अनुसार निम्नलिखित श्रेणियों में आने वाले किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा:

1. संस्थागत भूमि धारक (Institutional Land Holders)

  • अगर किसी किसान के पास कृषि भूमि किसी संस्था के नाम पर दर्ज है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा. केवल व्यक्तिगत नाम पर पंजीकृत किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

2. ऊंचे पद पर सरकारी अधिकारी और राजनेता

  • वर्तमान और पूर्व में संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति (जैसे राष्ट्रपति, राज्यपाल, सांसद, विधायक, मंत्री, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि) इस योजना के लिए अयोग्य हैं.
  • राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी, PSE के कर्मचारी और स्वायत्त संस्थानों के स्थायी कर्मचारी (Permanent employees of autonomous institutions) भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते. हालांकि, ग्रेड-4 के कर्मचारी (ग्रुप-D/मल्टी-टास्किंग स्टाफ) इस योजना के पात्र हो सकते हैं.

3. टैक्स देने वाले किसान

  • अगर किसी किसान ने पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स भरा है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए जो किसान बिजनेस, नौकरी या दूसरे स्रोतों से पैसे कमा रहे हैं और इनकम टैक्स भरते हैं, वे इस योजना से बाहर हैं.

4. 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन पाने वाले रिटायर्ड कर्मचारी

  • जो रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी 10,000 रुपये या उससे ज्यादा मासिक पेंशन पा रहे हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. हालांकि, मल्टी-टास्किंग स्टाफ और ग्रुप-4 के रिटायर्ड कर्मचारियों को योजना का फायदा मिल सकता है.

5. प्रोफेशनल्स 

  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट, जो किसी प्रोफेशनल बॉडी के मेंबर हैं और सक्रिय रूप से अपना बिजनेस कर रहे हैं, वे भी इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते.

आवेदन में की जाने वाली गलतियां जिनसे बचना जरूरी है

अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपके आवेदन में कोई गलती न हो. कई बार किसान छोटी-छोटी गलतियों की वजह से योजना से वंचित रह जाते हैं.

1. ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी न करना
सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य कर दिया है. अगर किसी किसान ने अपना आधार ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो उसकी अगली किस्त रुक सकती है. इसके लिए किसान CSC (Common Service Center) या आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.

2. आधार नंबर और बैंक खाते का लिंक न होना
अगर किसी किसान का आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो उसे योजना की राशि नहीं मिलेगी. इसलिए यह जरूरी है कि किसान अपने बैंक में जाकर आधार को खाते से लिंक कराएं.

3. बैंक खाता डीबीटी (DBT) से जुड़ा न होना
योजना की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. अगर किसान का बैंक खाता डीबीटी के लिए रजिस्टर नहीं है, तो पैसा उनके खाते में नहीं आएगा. इसके लिए अपने बैंक में जाकर DBT लिंक करवाना जरूरी है.

4. आवेदन में गलत जानकारी देना
कई बार किसान आवेदन करते समय नाम, बैंक खाता नंबर, आधार नंबर या भूमि संबंधी जानकारी गलत दर्ज कर देते हैं. इसके कारण उनका आवेदन रद्द हो सकता है या फिर किस्त अटक सकती है. आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से जांच लें.

5. जमीन के दस्तावेज सही न होना
पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके पास खेती की जमीन के सही दस्तावेज होते हैं. अगर किसी किसान के पास जमीन के दस्तावेज नहीं हैं या उनमें कोई त्रुटि है, तो उनका आवेदन खारिज हो सकता है.

कैसे चेक करें कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं?

  • अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं, तो आप निम्नलिखित तरीके से इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:
  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • "Beneficiary Status" ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
  • "Get Data" पर क्लिक करने के बाद, आपकी पात्रता की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक फायदेमंद योजना है, लेकिन इसका फायदा लेने के लिए पात्रता की शर्तों को पूरा करना जरूरी है. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपके दस्तावेज सही हों, ई-केवाईसी पूरी हो, आधार बैंक खाते से लिंक हो और डीबीटी सक्रिय हो.

अगर आपने आवेदन में कोई गलती की है, तो इसे जल्द से जल्द सुधार लें ताकि आपकी अगली किस्त न रुके. योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline) 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.


 

MORE NEWS

Read more!