PM Ujjwala Yojana: सरकार मुफ्त बांटेगी 75 लाख उज्ज्वला LPG कनेक्शन, इन कागजों के साथ ऐसे करें अप्लाई

PM Ujjwala Yojana: सरकार मुफ्त बांटेगी 75 लाख उज्ज्वला LPG कनेक्शन, इन कागजों के साथ ऐसे करें अप्लाई

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के विस्तार को मंजूरी दे दी है. सरकार ने यह भी कहा कि देश की 75 लाख महिलाओं को फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया जाएगा.

 सरकार मुफ्त बांटेगी 75 लाख उज्ज्वला LPG कनेक्शन सरकार मुफ्त बांटेगी 75 लाख उज्ज्वला LPG कनेक्शन
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 13, 2023,
  • Updated Sep 13, 2023, 7:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के विस्तार को मंजूरी दे दी है. सरकार के मुताबिक, उज्ज्वला की इस विस्तार योजना पर 1650 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ने इस खर्च के बारे में बताया कि 14.2 किलोग्राम सिंगल बोतल कनेक्शन 2200 रुपये, 5 किलो डबल बोतल कनेक्शन 2200 रुपये, 5 किलो सिंगल बोतल कनेक्शन 1300 रुपये का खर्च आता है.

लेकिन सरकार योजना के अंतर्गत ये 75 लाख महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन देगी. उज्ज्वला 2.0 (दूसरा चरण) के मौजूदा तौर-तरीकों के अनुसार, उज्ज्वला लाभार्थियों को पहली रिफिल और स्टोव (चूल्हा) भी मुफ्त दिया जाएगा.

200 रुपये की सब्सिडी

PMUY उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन से स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन तक पहुंच मिलेगी, जिससे लकड़ी, कोयला, गोबर आदि जैसे खाना पकाने के ईंधन के पारंपरिक स्रोतों के उपयोग के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी. इससे महिलाओं की परेशानी कम होगी और उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी.

कुछ पात्र परिवारों के पास अभी भी एलपीजी कनेक्शन नहीं हैं. यह कई कारणों से है, जैसे बढ़ती जनसंख्या, विवाह, पलायन, परिवारों का छोटा होना, परिवारों का बंटवारा आदि की वजह से हर साल नए घर बनते हैं. 31 अगस्त तक 15 लाख पीएमयूवाई कनेक्शन की मांग है जिस पर सरकार काम कर रही है.

आम लोगों को भी राहत

पीएमयूवाई केंद्र सरकार की सामाजिक कल्याण योजना है जिसमें देश भर में गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है. इस योजना में हर साल सरकार नए-नए कनेक्शन जारी करती है. हाल में सरकार ने इस योजना के सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की थी. पहले भी 200 रुपये की सब्सिडी थी. इस तरह उज्ज्वला सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट दी जा रही है. सरकार आम सिलेंडर पर भी 200 रुपये की छूट दे रही है.

महिलाओं को फ्री कनेक्शन

हाल के फैसले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, साल 2014 से सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर फिक्रमंद है और महिलाओं को सशक्त करने पर ध्यान दे रही है. इसी में उज्ज्वला स्कीम भी है जिसका फायदा महिलाओं को मिल रहा है. देश में उज्ज्वला स्कीम में 9.6 करोड़ महिलाएं लाभार्थी हैं. सरकार ने यह भी कहा कि देश की 75 लाख महिलाओं को फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया जाएगा. सरकार का यह ऐलान ओणम और रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में सामने आया. जिन महिलाओं के नए राशन कार्ड बनेंगे, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा. अब सरकार ने इस फैसले को कैबिनेट से मंजूरी भी दे दी है.

ये भी पढ़ें:- ​​​​​Rajasthan News: घोर सूखे के बीच पेट्रोल पंपों पर तालाबंदी, डीजल के लिए दर-दर भटक रहे किसान

75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को मंजूरी

पीएम उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को मार्च 2023 में दी गई 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा और 200 रुपये की राहत मिल रही है. इस प्रकार, लगभग 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है. इसके साथ ही सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी.

किसे मिलेगा स्कीम का लाभ

  • आवेदक केवल महिला होगी और उसकी उम्र 18 साल पूरी होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला के घर में किसी भी गैस कंपनी का पहले से कोई कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  • निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी एक से संबंधित वयस्क महिला होना चाहिए - एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप में रहने वाली महिला, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टीआईएन) या 14-पॉइंट डिक्लेरेशन के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध.

इन कागजातों की होगी जरूरत

  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • बीपीएल कार्ड
  • बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की फोटोकॉपी

लाभ लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले pmujjwalayojana.com अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • pmujjwalayojana.com वेबसाइट पर क्लिक करते ही सामने एक होम पेज खुल जाएगा.
  • यहां डाउनलोड फॉर्म पर जाकर क्लिक करें.
  • इसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म आ जाएगा.
  • फॉर्म डाउनलोड कर लें.
  • फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारी भर दें और घर के पास वाले LPG केंद्र में जमा करा दें.
  • इसके साथ ही सभी डॉक्यूमेंट भी दें दें.
  • अब डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा.

MORE NEWS

Read more!