मध्य प्रदेश सरकार ने डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस समय राज्य, राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन में करीब 9 फीसदी का योगदान देता है. राज्य सरकार की योजना इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक दूध उत्पादन ग्रामीण आय बढ़ाने का एक कारगर जरिया है. इसी वजह से राज्य में गाय पालन व डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी के तहत राज्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना की शुरुआत भी की गई है जिसमें किसानों को अच्छी सब्सिडी दी जाती है.
राज्य सरकार ने इस साल अप्रैल में डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को पहले मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तौर पर जाना जाता था. योजना में किसानों और युवाओं के लिए स्वरोजगार के कई अवसर खोले गए हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो डेयरी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.
डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और आधार बेस्ड होगी. लाभार्थी डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए सावधि ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे. ट्रेनिंग और बाकी गाइडलाइंस सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी किए जाते हैं. जिन्हें भी इस योजना का फायदा उठना है वो https://dbaky.mp.gov.in/पर जाकर इसके बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-