Sarkari Yojana: खरीफ की फसल हो गई है खराब, तो इस योजना से होगी पूरी भरपाई

Sarkari Yojana: खरीफ की फसल हो गई है खराब, तो इस योजना से होगी पूरी भरपाई

सरकार किसानों के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं चलाती है, जिसके तहत सरकार किसानों की फसल नुकसान से लेकर खेती में होने वाली जरूरतों के लिए सब्सिडी और मुआवजा देती है. ऐसे में अगर खरीफ की फसल खराब हो गई है तो इस योजना से आपकी पूरी भरपाई हो जाएगी.

खरीफ फसलों का मुआवजाखरीफ फसलों का मुआवजा
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 14, 2025,
  • Updated Aug 14, 2025, 5:14 PM IST

खरीफ सीजन की फसलों की खेती पूरी हो चुकी है. लेकिन कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान हैं. बारिश और प्राकृतिक घटनाओं से किसानों को कई बार फसलें बर्बाद हो जाती हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी कड़ी में सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसलों की बीमा करवाती है. बता दें कि किसानों की आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए PMFBY भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल नुकसान के जोखिम से बचाना है. ऐसे में अगर आपकी खरीफ फसल भी किसी वजह से खराब हो गई है तो फसल बीमा का लाभ कैसे लें. आइए जानते हैं.

किन आपदाओं में मिलता है लाभ

बीमा हुई फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है. इनमें फसल बुवाई से कटाई के बीच में सूखा, बाढ़, कीट, प्राकृतिक आग और बिजली गिरना, तूफान, ओलावृष्टि, बारिश और चक्रवात से होने वाले फसल नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाता है. ये मुआवजा उपज आंकड़ों के आधार पर दिया जाता है.

कैसे करें योजना के लिए आवेदन

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसान आधिकारिक pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.
  • अब किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
  • इसके बाद किसान सभी जरूरी डिटेल्स नाम, पता, आयु, राज्य आदि को दर्ज करें.
  • आखिर में किसान सबमिट के बटन पर क्लिक करें. ऐसे आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

आवेदन के लिए जरूरी बातें

  • वेबसाइट पर किसान के रूप में रजिस्टर करें
  • फसल और जिले का चयन करें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • बीमा प्रीमियम का भुगतान करें

बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • जमीन के कागजात / खतौनी
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बोई गई फसल की जानकारी

योजना के लिए कौन है पात्र?

  • सभी सामान्य, सीमांत और लघु किसान
  • जिनके पास जमीन के कानूनी कागज हैं
  • इस योजना के लिए किरायेदार किसान भी आवेदन कर सकते हैं
  • जिन किसानों ने कृषि लोन लिया है, उनके लिए बीमा अनिवार्य होता है

इन फसलों पर मिलता है बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ में बोई जाने वाली लगभग 10 प्रमुख फसलों पर बीमा का कवरेज मिलता है. इसमें धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उड़द, मुंग, तिल, मूंगफली, सोयाबीन और अरहर शामिल है. इसके साथ ही फसल की बुवाई के बाद अगर किसान को नुकसान होता है तो बीमा कवरेज किसान को मिलता है. फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल कटाई के बाद भी नुकसान का कवर मिलता है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) देश के किसानों को काफी राहत पहुंचाने का काम करती है. इस योजना के जरिए किसानों को उनके फसलों को हुए नुकसान के लिए आर्थिक मदद मिलती है. इससे किसान नुकसान से बच जाते हैं और योजना के तहत कई बीमा कंपनियां हैं जो राज्य सरकार के साथ मिलकर किसानों को फसलों का बीमा करती हैं. इसके लिए प्रीमियम का एक हिस्सा किसान द्वारा भुगतान किया जाता है और बाकी का भुगतान सरकार की तरफ से किया जाता है.

MORE NEWS

Read more!