आपको भी है पीएम किसान योजना की 18वीं कि‍स्‍त का इंतजार? जान लीजिए ये जरूरी बातें

आपको भी है पीएम किसान योजना की 18वीं कि‍स्‍त का इंतजार? जान लीजिए ये जरूरी बातें

केंद्र सरकार की छोटे किसानों को राहत देने के लिए बनाई गई योजना का इसके लाभार्थ‍ियों को इंतजार रहता है. पीएम किसान की 18वीं किस्‍त का करोड़ों किसानों को इंतजार है. ऐसे में अगर आप भी 18वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो ये अपडेट जान लीजिए.

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 18वीं किस्त का पैसा आने वाला है.पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 18वीं किस्त का पैसा आने वाला है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 16, 2024,
  • Updated Sep 16, 2024, 4:50 PM IST

PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment: छोटे और सीमांत किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान सम्‍मान निधि‍ योजना की 18वीं किस्‍त जल्‍द जारी हो सकती है. मालूम हो कि आखिरी बार जून 2024 में इसकी 17वीं किस्‍त जारी की गई थी. देश के करीब 12 कराेड़ किसानों को पीएम किसान सम्‍मान नि‍धि की 18वीं किस्‍त का इंतजार है. योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये तीन समान किस्‍तों (2000 रुपये) में दिए जाते हैं. पीएम किसान योजना एक सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कीम है यानी इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती है. 

रबी सीजन के पहले किस्‍त हो सकती है जारी

पीएम किसान सम्‍मान निधि‍ योजना का लाभ लेने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ लिया जा सकता है. अगले महीने यानी अक्‍टूबर से रबी की फसल की बुआई का समय आ जाएगा. इस समय किसानों को खाद, बीज खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 18वीं किस्‍त इस माह के अंत या अक्‍टूबर माह में जारी हो सकती है. अगर आप भी योजना की 18वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो इससे जुड़ी इन बातों का ध्‍यान जरूर रखें.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में PM Kisan Yojana में 10000 रुपये देगी BJP, चुनावी घोषणा पत्र में वादा

डीबीटी का विकल्‍प रखें चालू

पीएम किसान योजना के लिए मोबाइल से लिंक आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना जरूरी है. आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा है या नहीं इसके लिए आप UIDAI की आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं. लिंक न होने की स्थिति‍ में आप अपनी बैंक शाखा जाकर खाता आधार से लिंक करा सकते हैं. बैंक खाते को लेकर ये ध्‍यान में रखें कि यह डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी का ऑप्‍शन चालू हो, ताकि किस्‍त का पैसा सीधे खाते में आ सके. इसकी स्थि‍ति भी अपने बैंक से पता कर लें, नहीं किस्‍त का पैसा अटक सकता है.

ई-केवाईसी करना न भूलें

ई-केवाईसी: पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें, जिससे योजना का लाभ मिल सके. यह आधार के ओटीपी से पूरी होने वाली एक प्रक्रिया है, जिसे आप खुद पोर्टल पर जाकर पूरा कर सकते हैं या किसी कॉमन सर्विस सेंटर या किसी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करने वाले केंद्र पर जाकर पूरा कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर आप लाभ से वंचित हो सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल पर आवेदन का स्‍टेटस चेक करते रहें. हालां‍कि, अभी केंद्र सरकार की तरफ से किस्‍त जारी करने को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. 

MORE NEWS

Read more!