हर‍ियाणा की हर ह‍ित स्टोर योजना में बड़ी छूट उठाने का मौका, जान‍िए कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई

हर‍ियाणा की हर ह‍ित स्टोर योजना में बड़ी छूट उठाने का मौका, जान‍िए कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई

Har Hith Store Scheme: गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के युवाओं को हर ह‍ित स्टोर खोलने की स‍िक्योर‍िटी रकम में म‍िलेगी छूट. ग्रामीण क्षेत्रों में 3000 और शहरी क्षेत्र में 10 हजार की आबादी पर खोला जाएगा एक स्टोर. उपलब्ध होंगे 550 प्रोडक्ट.

एक हर ह‍ित स्टोर पर सीएम मनोहरलाल. (File Photo) एक हर ह‍ित स्टोर पर सीएम मनोहरलाल. (File Photo)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jan 02, 2023,
  • Updated Jan 02, 2023, 10:41 PM IST

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है क‍ि हरियाणा डेयरी फेडरेशन के वीटा बूथ और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा हर हित स्टोर खोलने का फैसला ल‍िया गया है. एग्रो इंडस्ट्रीज का हर हित स्टोर और वीटा बूथ स्कीम युवाओं के रोजगार के ल‍िहाज से अहम है. सरकार ने 1000 हर हित स्टोर एवं वीटा बूथ खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है. युवाओं को आवेदन कर इसका लाभ उठाना चाहिए. हर हित स्टोर के लिए युवाओं को बैंक ऋण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. पात्र व्यक्ति के पास ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में किराए या खुद का 200 वर्ग फुट का स्थान होना चाहिए. आयु 18 से 55 साल व शैक्षणिक योग्यता केवल दसवीं पास होनी जरूरी है. 

सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का कोई भी पात्र व्यक्ति हर हित स्टोर खुलवाने का विकल्प चुनता है तो उसे अध‍िक फायदा म‍िलेगा. डेयरी फेडरेशन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के युवाओं को स‍िक्योर‍िटी रकम में भी छूट देने का निर्णय लिया गया है. इस प्रकार बिना किसी धरोहर रकम के युवा हर हित स्टोर लेकर आजीविका के लिए स्थायी आमदनी का जरिया बनाकर अपना भविष्य सुधार सकते हैं. 

क‍ितनी आती है लागत 

सहकारिता मंत्री ने बताया कि वीटा बूथ खोलने के लिए दो लाख 70 हजार रुपये तक लागत आती है. इसमें दुकान के रैक व पैक्ड सामान की लागत भी शामिल होती है. इस स्कीम के तहत हरियाणा एग्रो 15 प्रतिशत और बैंक 85 प्रतिशत ऋण प्रदान किया जाता है. 

जबक‍ि वीटा बूथ खोलने के लिए 12 बाई 12 वर्ग फुट की जगह चाह‍िए होती है. इसके लिए बीपीएल परिवार से भी धरोहर राशि नहीं ली जाती. अंत्योदय पात्र से केवल दस हजार रुपये और सामान्य श्रेणी के आवेदक से सिक्योरिटी के रूप में 50 हजार रुपये की राशि ली जाती है. इसके लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व उम्र कम से कम 18 व अधिकतम 55 साल तक होनी चाहिए. 

स्टोर में क‍ितने उत्पाद म‍िलेंगे 

हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड की ओर से खोले जाने वाले इन स्टोरों में 60 कंपनियों के 550 उत्पाद उपलब्ध करवाए जाएंगे. सरकार का दावा है क‍ि इसमें लोगों को सस्ती दरों पर शुद्ध, सर्टिफाइड व गुणवत्तापरक सामान मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र में तीन हजार आबादी पर तथा शहरी क्षेत्र में 10 हजार आबादी पर इस प्रकार का एक स्टोर खोला जाएगा. ज‍िस गांव में स्टोर खुलेगा उसी गांव के युवा को हर हित फ्रैंचाइजी मिलेगी.  

इसे भी पढ़ें: 

MORE NEWS

Read more!