बाढ़-बारिश में बर्बाद फसलों का मुआवजा दे रही ये सरकार, आज है आवेदन की अंतिम तारीख

बाढ़-बारिश में बर्बाद फसलों का मुआवजा दे रही ये सरकार, आज है आवेदन की अंतिम तारीख

बिहार सरकार ने खरीफ मौसम में बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने का फैसला लिया है. दरअसल, सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना (2025-26) की घोषणा की है.

बर्बाद फसलों का मिलेगा मुआवजाबर्बाद फसलों का मिलेगा मुआवजा
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Sep 05, 2025,
  • Updated Sep 05, 2025, 5:07 PM IST

इस साल हुई लगातार बारिश से लगभग सभी राज्यों में बाढ़ जैसै हालात हैं. बाढ़ और भारी बारिश से कई राज्यों में खरीफ की कई फसलें भी बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए बिहार सरकार ने खरीफ मौसम में बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने का फैसला लिया है. दरअसल, सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना (2025-26) की घोषणा की है. इस योजना के तहत प्रभावित किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. आइए जानते हैं किसान कैसे आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

14 जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 577 पंचायतों वाले 64 प्रभावित प्रखंडों की 14 जिलों को शामिल किया है. वहीं, इस योजना के तहत मुआवजे का लाभ किसानों  के बैंक खाते में दिया जाएगा. इसमें नालंदा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, बेगूसराय, लखीसराय, पटना, भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, सारण, समस्तीपुर, मधेपुरा और शेखपुरा शामिल है. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 सितम्बर 2025 है.

किसानों को इतना मिलेगा मुआवजा

इन सभी 577 पंचायतों के वैसे किसान जिनकी फसल का नुकसान 33 फीसदी से अधिक हुआ है, वे किसान ऑनलाइन आवेदन कर कृषि इनपुट योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को भारी बारिश,ओलावृष्टि, आंधी-तूफान के कारण हुए नुकसान के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत कम बारिश वाले क्षेत्रों यानी असिंचित जिलों वाली फसलों के लिए 8500 रुपये प्रति हेक्टेयर दे रही है. वहीं, सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है.

किसान यहां कर सकते हैं आवेदन

किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग और बिहार सरकार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/krishi/Citizen Home.html पर दिए गये लिंक DBT in Agriculture पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान इस लिंक पर आवेदन करने के लिए 13 अंकों की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

किसानों को यहां मिलेगी सारी जानकारी

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और फसलों के नुकसान का पैसा लेना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार किसानों को मुआवजा दे रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस मुआवजे का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001801551 पर संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!