PM-AASHA: किसानों को फसल का सही दाम दिलाती है ये सरकारी योजना, यहां जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

PM-AASHA: किसानों को फसल का सही दाम दिलाती है ये सरकारी योजना, यहां जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

PM-AASHA: किसानों की आर्थिक सुरक्षा दिलाने के लिए सरकार एक अहम योजना चलाती है. दरअसल, प्रधानमंत्री-आशा (PM-AASHA) योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का न्यायसंगत और लाभकारी दाम दिलाना है. इससे किसानों को अपनी फसल MSP पर बेचने में मदद मिलती

Wheat Mandi PriceWheat Mandi Price
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Sep 02, 2025,
  • Updated Sep 02, 2025, 7:24 AM IST

खेतीबाड़ी में किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी फसल का सही दाम पाना ही होता है. इसी के ध्यान में रखते हुए भारत सरकार एक योजना चलाती है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री-आशा योजना (PM-AASHA). इसका उद्देश्य है कि किसानों को उनकी उपज का सही और लाभकारी दाम मिले और उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिले. इस योजना को साल 2018 में शुरू किया गया था, जिसमें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिलाने के लिए तीन घटक शामिल हैं. ये योजना सुनिश्चित करती है कि फसलें MSP पर खरीदी जाएं.

प्रधानमंत्री-आशा योजना के लाभ

मंत्रालय का कहना है कि पीएम-आशा योजना से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद हो रही है. इसका मकसद किसानों की आय सुरक्षित करना तो है ही, साथ ही उन्हें खेती के कामों में अधिक आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना भी है.

  • इसके तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर आधारित खरीद प्रणाली को और सुदृढ़ किया जाता है.
  • इसमें किसानों को भावांतर भुगतान सहायता दी जाती है ताकि उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव से नुकसान ना हो.
  • साथ ही सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले और आय स्थिर रहे.
  • PM-AASHA योजना में किसानों को बाजार जोखिमों से बचाने के लिए विशेष संरक्षण भी दिया जाता है.

कैसे उठाएं योजना का लाभ?

किसानों को पीएम-आशा (PM-AASHA) योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आसाम से काम करने होते हैं. ये योजना तीन अहम स्टेज में बंटी है—

प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS)
इसका लाभ उठाने के लिए किसान को पहले अपनी उपज का पंजीकरण राज्य सरकार/कृषि मंडी या अधिकृत केंद्र पर कराना होगा. ये रजिस्ट्रेशन उपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद या भावांतर भुगतान प्राप्त करने के लिए आवश्यक है. इसके बाद अगर सरकार उस उपज की खरीद चालू कर चुकी है जिसका आपने पंजीकरण कराया है, तो किसान फसल को सीधे सरकारी खरीद केंद्र पर ले जाकर बेच सकते हैं. उपज बेचने के बाद MSP के हिसाब से पैसा सीधे किसान के बैंक खाते में आ जाता है.

भावांतर भुगतान योजना (PDPS)
अगर किसी किसान ने ऐसी फसल लगाई है जिसकी सीधे सरकारी खरीद नहीं हो रही या ऐसा संभव नहीं है. तो पीएम-आशा योजना के तहत भावांतर भुगतान किया जाता है. इसमें सरकार उस फसल के बाजार भाव और MSP के बीच के एक दाम के हिसाब से फसल का पैसा किसानों के खाते में जमा कराती है. मगर इसके लिए आपको मंडी में अपनी फसल बिक्री की रसीद देनी होती है.

प्राइवेट प्रोक्योरमेंट पायलट (PPPS)
लेकिन अगर आपको ऐसी फसल बेचनी है जिसकी सरकारी खरीद नहीं हो ही है तो कई राज्यों में निजी कंपनियों को भी MSP पर खरीद की इजाजत दी जाती है. इसके तहत किसान अपनी फसल निजी खरीदार को एमएसपी पर बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-
बरसात-बाढ़ के बाद बकरियों में फैलती हैं बीमारियां, अभी लगवा लें ये टीके 
यूपी के किसानों के लिए सुनहरा मौका, इस घास की बढ़ेगी डिमांड, होगा डबल मुनाफा

MORE NEWS

Read more!