Sugarcane Price In UP: योगी सरकार ने 20 रुपये बढ़ाया गन्ना मूल्य, जानिए क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत?

Sugarcane Price In UP: योगी सरकार ने 20 रुपये बढ़ाया गन्ना मूल्य, जानिए क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत?

इसके पहले भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का भविष्य सरकार नहीं, आंदोलन तय करेगा. केंद्र में किसी की भी सरकार बने, किसानों की आवाज सुननी होगी.

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 14 मार्च को दिल्ली में होगी किसान महापंचायत
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jan 19, 2024,
  • Updated Jan 19, 2024, 9:24 AM IST

UP Sugarcane Price Hiked: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने यूपी में गन्ने का दाम 20 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर किसानों को लोकसभा चुनाव से पहले तोहफा दिया है. हालांकि बीकेयू नेता राकेश टिकैत इसे किसान के साथ मजाक बता रहे है. इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक से बातचीत में किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आज घोषित किए गए गन्ने का मूल्य काफी नहीं है. मात्र 20 रुपये बढ़ने से किसान को निराशा हुई है. प्रदेश का किसान हरियाणा की तरह 400 रुपये से अधिक गन्ना मूल्य घोषित होने की आशा कर रहा था, क्योंकि खेती पर प्रतिदिन खर्च बढ़ता जा रहा है. इसके अनुपात में किसान को फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि हम 26 जनवरी को देश भर में ब्लॉक व तहसील स्तर पर ट्रैक्टर परेड निकलेंगे. क्योंकि हमने दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में भी ट्रैक्टर परेड निकाली थी. देश का किसान 16 फरवरी को भारत बंद के साथ-साथ खेती किसानी के सभी कार्य भी एक दिन नहीं करेगा. टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन लंबित चल रही है अपनी सभी मांगों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 14 मार्च को एक दिवसीय किसान महापंचायत का आयोजन करेगा. जिसमें देश भर के किसान शामिल होंगे.

इसके पहले भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का भविष्य सरकार नहीं, आंदोलन तय करेगा. केंद्र में किसी की भी सरकार बने, किसानों की आवाज सुननी होगी. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन अराजनैतिक है. लोकसभा चुनाव में हमारी कोई सक्रिय भूमिका नहीं है. पूंजीवाद देश पर हावी हो रहा है. किसानों के बच्चों के पास रोजगार नहीं है. जमीन बेचकर गुजारा कर रहे हैं. जबकि किसानों को सबसे निचले स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं. मजबूरी में लाखों किसान भूमिहीन होकर मजदूर बन रहे हैं.

 

योगी सरकार ने तीसरी बार बढ़ाया गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य 

योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के गन्‍ना किसानों को तोहफा दिया है. गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है. गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया. इस दौरान करीब एक दर्जन प्रस्‍तावों पर भी चर्चा हुई. यूपी सरकार के इस फैसले पर पश्चिमी यूपी के गन्‍ना किसानों ने खुशी जाहिर की है. आपको बता दें कि यह तीसरा मौका है जब 2017 के बाद योगी सरकार ने तीसरी बार गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य बढ़ाया है. 2017 में पहली बार जब बीजेपी की सरकार बनी थी तब गन्‍ने के समर्थन मूल्‍य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई थी. इसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में गन्‍ने के मूल्‍य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी. इस तरह देखा जाए तो पिछले सात सालों में योगी सरकार ने गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य 55 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें-

 Sugarcane Price In UP: यूपी के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, सरकार ने 20 रुपये तक बढ़ाए गन्ने के रेट

UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे का Alert! लखनऊ में 20 जनवरी तक स्कूल बंद, जानें- मौसम का हाल

 

MORE NEWS

Read more!