बेहतर आय के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं सरकार की ओर से आए दिन कई नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे किसानों को आर्थिक स्थिति में मदद मिलती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए राष्ट्रीय बागवानी विकास योजना के अंतर्गत आम और केला का पौधा लगाने के लिए योजना चलाई जा रही है.
ऐसे में फलों की खेती करने वाले किसान इस योजना का लाभ उठाकर केले और आम की खेती कर सकते हैं. दरअसल बिहार के दरभंगा जिले में 20 हेक्टेयर में केला और 25 हेक्टेयर में आम का पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है. इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.
इस योजना के तहत इस जिले के किसानों को पहले वर्ष आम और केले का पौधा मिलेगा. दूसरे वर्ष में अगर 90 फीसदी पौधे जीवित रहते हैं, तो उनकी देखरेख के लिए अलग से सब्सिडी की राशि किसान के खाते में जाएगी. पहले वर्ष केले के पौधे के लिए किसानों को 46,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान जाएगा. वहीं दूसरे वर्ष उनकी देखरेख के लिए 15,625 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. साथ ही आम के पौधे के लिए पहले साल 30,000 रुपये किसानों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ये चोई झाल क्या है जिसका मसाले में इस्तेमाल करते हैं अंडमान के लोग, काली मिर्च का देता है टेस्ट
अगर आप बिहार के दरभंगा जिले के किसान हैं वहीं केले और आम की खेती करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों के पास जमीन की एलपीसी या रसीद, फोटो, आधार कार्ड और किसान का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. आवेदन के बाद चयनित किसानों को सब्सिडी दिया जाएगा.