Jharkhand News: झारखंड के किसानों की कई मुश्किलें आसान करेगा ये टोल फ्री नंबर, अभी करें कॉल

Jharkhand News: झारखंड के किसानों की कई मुश्किलें आसान करेगा ये टोल फ्री नंबर, अभी करें कॉल

झारखंड में किसानों को एक फोन पर कृषि से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी ले सकते हैं. इस फोन नंबर से कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी किसानों के साथ साझा की जाती है. कृषि निदेशालय झारखंड सरकार की तरफ से एक्स हैंडल परो किए गए पोस्ट में बताया गया है कि कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए किसान टॉल फ्री नंबर 1800-123-1136 में संपर्क कर सकते हैं. 

क‍िसान तक
  • Ranchi,
  • Feb 20, 2024,
  • Updated Feb 20, 2024, 1:00 PM IST

झारखंड सरकार अपने राज्य के किसानों को राहत दिलाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. इसके तहत यह उपाय किए जा रहे हैं कि किसानों को खेती-बारी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी किसानों को मुहैया कराया जाए. ताकि जानकारी के अभाव में किसानों को किसी प्रकार के नुकसान का सामना नहीं करना पड़े. झारखंड में किसानों को एक फोन पर कृषि से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी ले सकते हैं. इस फोन नंबर से कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी किसानों के साथ साझा की जाती है. कृषि निदेशालय झारखंड सरकार की तरफ से एक्स हैंडल परो किए गए पोस्ट में बताया गया है कि कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए किसान टॉल फ्री नंबर 1800-123-1136 में संपर्क कर सकते हैं. 

किसान कॉल सेंटर में राज्य के किसानों को इन सेवाओं से संबंधित जानकारी मिल जाएगी. साथ ही इनसे जुड़ी समस्याओं समाधान हो जाएगा.

  • किसान कॉल सेंटर में फोन करके किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही अगर इससे जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है तो उसका समाधान पा सकते हैं. 
  • जिन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से संबंधित समस्याएं आ रही हैं या जिनका केसीसी नहीं बन पा रहा है वह किसान भी कॉल सेंटर में फोन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. 
  • जिन किसानों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ नहीं मिला है, या वो इस योजना से संबंधित जानकारी हासिल करना चाहते हैं वो किसान भी कॉल सेंटर में फोन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः MSP: सी-2 लागत के आधार पर एमएसपी क्यों मांग रहे हैं क‍िसान, क‍ितना होगा फायदा?

  • बीज विनिमय और वितरण योजना से जुड़ी जानकारी भी किसान कॉल सेंटर में दी जाती है.इससे किसानों को पता चल जाता है कि इस बार उनके जिले में कौन सी फसल के बीज कब दिए जाएंगे.
  • झारखंड में लगातार दो बार किसानों को सूखे का सामना करना पड़ा है. इससे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना शुरू की गई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए और इससे संबंधित जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर में कॉल कर सकते हैं. 
  • झारखंड में सूखे से प्रभावित किसानों को आर्थिक राहत देने के लिए मुख्यमंत्री सूखाड़ राहत योजना शुरू की गई है. इस योजना से संबंधित जानकारी किसान कॉल सेंटर से हासिल की जा सकती है. 
  • बिरसा फसल विस्तार योजना से संबंधित जानकारी भी किसान कॉल से मिल सकती है. 
  • झारखंड में किसानों को फसलों को रोगों से बचाने के लिए एग्री क्लिनीक की स्थापना की जा रही है. इस क्लिनीक की स्थापना से संबंधित जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर से जानकारी मिल सकती है. 
  • जो किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच कराना चाहते हैं उन किसानों को भी कॉल सेंटर से जानकारी मिल जाती है. 
  • कृषक राहत  कोष एवं कृषक हेल्पलाइन से संबंधिक जानकारी मिल जाती है.
  • समकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला से संबंधित जानकारी कॉल सेंटर में मिल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः PM Kisan: 16वीं किस्त को लेकर हो गया खुलासा! जानें कब आपके खाते में आएंगे 2000 रुपये?

  • खेतों में उपयोग होने वाले उपकरणों से संबंधिक जानकारी भी कॉल सेंटर में दी जाती है.
  • खाद या उर्रवरकों से संबंधित जानकारी भी कॉल सेंटर में दी जाती है.
  • कॉल सेंटर में किसानों को एमएसएपी से संबंधित जानकारी भी मिल जाती है. 
  • अगर आप किसी खाद डीलर से खिलाफ कोई शिकायत करना चाहते हैं तब किसान कॉल सेंटर में कर सकते हैं.
  • अगर कृषि विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत हो तो कॉल सेंटर में कर सकते हैं. ॉ
  • कृषि निदेशालय से संबंधित शिकायत भी किसान कॉल सेंटर में किया जा सकता है. 

MORE NEWS

Read more!