सोमवार 20 मई को लोकसभा चुनावों के मतदान का पांचवा चरण था. इस दौरान देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी मतदान हुआ. हालांकि मुंबई के मतदान प्रतिशत ने देश को निराश किया. 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ और जिन लोगों ने मतदान किया, उन्होंने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. देश की अहम सिनेमा इंडस्ट्री बॉलीवुड भी वोटिंग में अपनी भागीदारी दर्ज कराई. वहीं कुछ सेलिब्रिटीज चाहते हुए भी मतदान नहीं कर पाए. आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और इमरान खान जैसे कुछ एक्टर्स थे जो वोट नहीं डाल सके.
आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं और उन्हें विरासत में भारतीय संस्कृति मिली हुई है. लेकिन वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं. आलिया और उनकी मां सोनी राजदान दोनों का जन्म बर्मिंघम में हुआ था. ऐसे में भारतीय कानून उन्हें चुनावों में मतदान करने से रोकता है. इसी तरह से कैटरीना कैफ के पास भारतीय नागरिकता के बजाय ब्रिटिश नागरिकता है. कैटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ है. उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीर के रहने वाले हैं और ब्रिटिश व्यवसायी हैं. वहीं उनकी मां सुजैना एक ब्रिटिश वकील और चैरिटी कार्यकर्ता हैं. इसलिए, हिंदी फिल्मों में अपने सफल करियर के बावजूद, वह भारतीय चुनावों में वोट देने के योग्य नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-खट्टर की सुरक्षा में लगे ‘दिल्ली के जवान’, किसानों के विरोध से जुड़ा है पूरा मामला
इसी तरह से आमिर खान के भांजे इमरान खान भी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे हैं. इमरान का जन्म मैडिसन, विस्कॉन्सिन में हुआ था और इसलिए वह जन्म से ही अमेरिकी नागरिक हैं. उनके पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनकी मां एक मनोवैज्ञानिक हैं. माता-पिता का तलाक होने के बाद इमरान भारत आ गए थे. बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, हेमा मालिनी, ईशा देओल, रणदीप हुड्डा और रणवीर सिंह सहित कई और ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान अपने वोट का प्रयोग किया. अगस्त 2023 में आधिकारिक तौर पर भारत की नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार के लिये यह पहला मौका था जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की रैली का विरोध करेंगे किसान संगठन, सुरक्षा में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
सोमवार को महाराष्ट्र में मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों सहित 13 सीटों पर मतदान हुआ और यहां पर सबसे कम 49.04 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से किसी में भी 50 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार नहीं किया. मुंबई उत्तर में 46.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुंबई उत्तर मध्य में अनुमानित 47.46 प्रतिशत मतदान हुआ. मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट पर 48.67 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड किया गया. मुंबई उत्तर पश्चिम में 49.79 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि मुंबई दक्षिण में मतदान 44.63 प्रतिशत और मुंबई दक्षिण मध्य में 48.80 प्रतिशत रहा.