26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता दी जानी चाहिए. जस्टिस सूर्यकांत और सुधांशु धूलिया की अवकाश पीठ ने दल्लेवाल के जीवन और सुरक्षा पर चिंता जताई और कहा कि ऐसा लग रहा है कि उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है. पीठ ने कहा कि किसान नेता को चिकित्सा सहायता मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाएं.
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि अगर कानून और व्यवस्था की स्थिति है तो आपको इससे सख्ती से निपटना होगा. किसी की जान दांव पर लगी है. आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. उन्हें इलाज दिया जाना चाहिए और ऐसा लग रहा है कि आप इसका पालन नहीं कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता देने और उन्हें अस्पताल जाने के लिए मनाने के संबंध में 20 दिसंबर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न करने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव (CS) के खिलाफ अवमानना याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस भी जारी किया है. बेंच ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को शनिवार तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.
आज विशेष सुनवाई के दौरान बेंच ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता देने के पंजाब सरकार की कोशिशों को लेकर कहा कि जो किसान डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता देने पर आपत्ति जता रहे हैं और बाधा डाल रहे हैं, हमें उन किसानों पर शक है. पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत पंजाब सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि डल्लेवाल को आमरण अनशन के दौरान उचित चिकित्सा सहायता मिले.
ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति या कृषि मंत्री से मिलेगा SKM का प्रतिनिधिमंडल, MSP सहित तमाम मुद्दों पर होगी बात
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर हैं.
बुधवार को पंजाब से आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधमंडल ने डल्लेवाल से मुलाकात कर उनकी मांगों का समर्थन किया. आप नेताओं ने डल्लेवाल से कहा कि उनका स्वस्थ रहना बेहद महत्वपूर्ण है और उनसे चिकित्सा उपचार लेने का आग्रह किया. आप नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि हमने जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनुरोध किया है कि अगर वह अपनी भूख हड़ताल छोड़ देते हैं तो यह अच्छा होगा.
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के मंत्री और आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां, बलबीर सिंह, बरिंदर कुमार गोयल, हरदीप सिंह मुंडियां, तरुणप्रीत सिंह सोंड, लालजीत सिंह भुल्लर और पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शेरी कलसी समेत अन्य शामिल थे.