डल्‍लेवाल की सेहत को लेकर SC ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, इलाज में देरी पर उठाए सवाल

डल्‍लेवाल की सेहत को लेकर SC ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, इलाज में देरी पर उठाए सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल की सेहत के मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी की जिंदगी दांव पर लगी है. हमे लग रहा है कि उन्हें चिकित्सा सहायता नहीं मिल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस भी जारी किया है.

Supreme Court On Dallewal HealthSupreme Court On Dallewal Health
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 27, 2024,
  • Updated Dec 27, 2024, 5:07 PM IST

26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत स‍िंह डल्‍लेवाल के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता दी जानी चाहिए. जस्टिस सूर्यकांत और सुधांशु धूलिया की अवकाश पीठ ने दल्लेवाल के जीवन और सुरक्षा पर चिंता जताई और कहा कि ऐसा लग रहा है कि उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है. पीठ ने कहा कि किसान नेता को चिकित्सा सहायता मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाएं.

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि अगर कानून और व्यवस्था की स्थिति है तो आपको इससे सख्ती से निपटना होगा. किसी की जान दांव पर लगी है. आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. उन्‍हें इलाज दिया जाना चाहिए और ऐसा लग रहा है कि आप इसका पालन नहीं कर रहे हैं.

पंजाब सरकार को नोटिस जारी

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता देने और उन्हें अस्पताल जाने के लिए मनाने के संबंध में 20 दिसंबर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न करने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव (CS) के खिलाफ अवमानना ​​याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस भी जारी किया है. बेंच ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को शनिवार तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

किसानों के वि‍रोध पर कोर्ट की टिप्‍पणी

आज विशेष सुनवाई के दौरान बेंच ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता देने के पंजाब सरकार की कोशि‍शों को लेकर कहा कि जो किसान डल्‍लेवाल को चिक‍ित्‍सा सहायता देने पर आपत्ति जता रहे हैं और बाधा डाल रहे हैं, हमें उन किसानों पर शक है. पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत पंजाब सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि डल्लेवाल को आमरण अनशन के दौरान उचित चिकित्सा सहायता मिले.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति या कृषि मंत्री से मिलेगा SKM का प्रतिनिधिमंडल, MSP सहित तमाम मुद्दों पर होगी बात

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत स‍िंह डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर हैं.

AAP नेताओं ने डल्‍लेवाल से की अपील

 बुधवार को पंजाब से आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधमंडल ने डल्‍लेवाल से मुला‍कात कर  उनकी मांगों का समर्थन किया. आप नेताओं ने डल्‍लेवाल से कहा कि उनका स्‍वस्‍थ रहना बेहद महत्‍वपूर्ण है और उनसे चिकित्सा उपचार लेने का आग्रह किया. आप नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि हमने जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनुरोध किया है कि अगर वह अपनी भूख हड़ताल छोड़ देते हैं तो यह अच्छा होगा.

 आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के मंत्री और आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां, बलबीर सिंह, बरिंदर कुमार गोयल, हरदीप सिंह मुंडियां, तरुणप्रीत सिंह सोंड, लालजीत सिंह भुल्लर और पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शेरी कलसी समेत अन्य शामिल थे. 

MORE NEWS

Read more!