Punjab News: बाढ़ राहत में केंद्र की बड़ी मदद, 1600 करोड़ रुपये और नए घरों का ऐलान

Punjab News: बाढ़ राहत में केंद्र की बड़ी मदद, 1600 करोड़ रुपये और नए घरों का ऐलान

गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार. ₹1600 करोड़ राहत पैकेज, 'मोदी किट' और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए घरों का ऐलान.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(File Photo: ITG)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(File Photo: ITG)
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Oct 19, 2025,
  • Updated Oct 19, 2025, 11:37 AM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर वह खुद पंजाब आए हैं ताकि लोगों को यह भरोसा दिलाया जा सके कि देश उनके साथ है.

1600 करोड़ की तत्काल राहत

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए ₹1600 करोड़ की तत्काल राहत राशि मंजूर की है. यह सहायता किसानों और अन्य प्रभावित परिवारों की मदद के लिए दी गई है, ताकि उन्हें इस मुश्किल समय में सहारा मिल सके.

'मोदी किट' का वितरण

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कुमार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित कई गांवों जैसे नांगली, गुरचुक, समुराय, घनियक बेट और रण शेख तल्ली का दौरा किया. उन्होंने वहां बाढ़ से विस्थापित परिवारों को 'मोदी किट' वितरित की, जिसमें एक महीने के लिए चावल, दाल और जरूरी राशन सामग्री शामिल थी.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए घर

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिन लोगों के घर बाढ़ में पूरी तरह तबाह हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत नए घर दिए जाएंगे. साथ ही, जैसे ही नुकसान का पूरा सर्वेक्षण पूरा होगा, सभी प्रभावितों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा.

किसानों की समस्याओं को समझा

कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं. किसानों ने बताया कि उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं और खेतों में मोटी सिल्ट (कीचड़) की परत जम गई है, जिससे अगले दो साल तक खेती करना मुश्किल होगा. इस पर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ है और उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी.

केंद्र सरकार का भरोसा

एक सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर मैं यहां आया हूं. केंद्र सरकार को आपकी तकलीफों की पूरी जानकारी है और हम आपकी हर संभव मदद करेंगे."

गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों में केंद्रीय मंत्री की यह यात्रा न सिर्फ राहत सामग्री लेकर आई, बल्कि लोगों के दिलों में भरोसा भी जगाया. केंद्र सरकार का यह कदम दिखाता है कि जब देश पर संकट आता है, तो सभी मिलकर उसका सामना करते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Weather News: यूपी में दिवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, दिल्‍ली में तापमान थोड़ा बढ़ा, AQI में कोई  सुधार नहीं 
पूरे देश में अब तक 48 लाख टन से अधिक धान खरीद, हर राज्य में टूट रहे पिछले साल के रिकॉर्ड

MORE NEWS

Read more!