दिवाली के मौके पर एक तरफ जहां दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की चिंता सता रही है तो वहीं प्रदूषण भी चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिवाली के मौके पर मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर भी बर्फबारी की कोई आशंका नहीं है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक यह तापमान इसी तरह से बना रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में इसी तरह का मौसम रहने की आशंका जताई है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस मौसम के एवरेज से 1.2 डिग्री ज्यादा है. सुबह 8.30 बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 87 परसेंट रिकॉर्ड की गई. IMD ने कहा कि मैक्सिमम टेम्परेचर 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को धुंध और कोहरे का अनुमान लगाया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक, सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 252 के साथ 'खराब' कैटेगरी में रहा. शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. आईएमडी के अनुसार दिवाली के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. यह पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर है, लेकिन इसका असर प्रदेश के अलग अलग जिलों में दिखाई देगा. लखनऊ के अमौसी प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,19 अक्टूबर को यूपी के सभी 75 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सुबह और रात के समय थोड़ी सिहरन होगी. वहीं बाकी दिन के समय में मौसम सामान्य रहने वाला है. 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन भी प्रदेश में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
पहाड़ों पर फिलहाल कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है और ऐसे में मैदानी इलाकों पर कोई प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है. सुबह के समय हल्की सर्दी और धुंध महसूस की जा रही है, जो कुछ देर बाद साफ हो जाती है. आने वाले दिनों में दिन का तापमान 30°C के आसपास और रात का तापमान 18-19°C के बीच रहेगा. दिवाली यानी 20 और 21 अक्टूबर को भी पहाड़ों पर आसमान साफ रहेगा, धूप खिली रहेगी और मौसम में हल्की गर्माहट का सुखद एहसास बना रहेगा.
वहीं उत्तर से अलग दक्षिण भारत में अगले दो दिनों में केरल, माहे और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम एजेंसी के मुताबिक, आज कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है.आईएमडी ने आगे कहा कि केरल और कर्नाटक के तटों और आस-पास के समुद्री इलाकों, जिसमें लक्षद्वीप और कोमोरिन क्षेत्र शामिल हैं, में 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंं-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today