Gujarat Cabinet: गुजरात के नए कृषि मंत्री बने जीतू वघानी, जानिए कैबिनेट में किसे मिला कौनसा विभाग

Gujarat Cabinet: गुजरात के नए कृषि मंत्री बने जीतू वघानी, जानिए कैबिनेट में किसे मिला कौनसा विभाग

Gujarat New Cabinet: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल का बंटवारा किया. जीतू वघानी को कृषि, सहकार, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्रालय मिला, जबकि हर्ष सांघवी उप मुख्यमंत्री बनकर गृह, उद्योग व परिवहन विभाग संभालेंगे.

Gujarat New CabinetGujarat New Cabinet
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 18, 2025,
  • Updated Oct 18, 2025, 1:55 PM IST

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपनी नए विस्तारित और पुनर्गठित कैबिनेट को विभागों का बंटवारा कर दिया. इस बार कृषि विभाग का दायित्व वरिष्ठ नेता जीतु वघानी को सौंपा गया है, जबकि हर्ष सांघवी को उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत करते हुए गृह मंत्रालय सहित कई अहम विभाग दिए गए हैं. नई जिम्मेदारियों में जीतू वघानी को कृषि, सहकार, पशुपालन, मत्स्य पालन और प्रोटोकॉल विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 

राज्य में किसानों से जुड़े मुद्दों और कृषि उत्पादन को लेकर यह विभाग काफी अहम है. वघाणी लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं. अब कृषि क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी. 

हर्ष सांघवी को अहम जिम्‍मेदारी

गृह विभाग पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पास था, जिसे अब उन्होंने अपने विश्वस्त सहयोगी हर्ष सांघवी को सौंप दिया है. सांघवी को गृह, उद्योग, परिवहन, खेल एवं युवा सेवा और नागरिक उड्डयन जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं. इससे पहले वे गृह राज्य मंत्री (MoS Home) के रूप में कार्यरत थे. नई जिम्मेदारियों के साथ सांघवी अब राज्य के आंतरिक प्रशासन और औद्योगिक विकास दोनों की दिशा तय करेंगे.

मुख्यमंत्री के पास ये विभाग

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास कई अहम विभाग रखे हैं, जिनमें सामान्य प्रशासन, राजस्व और आपदा प्रबंधन, सड़क एवं भवन, नर्मदा और कल्पसर, खनन एवं खनिज, बंदरगाह, सूचना एवं प्रसारण जैसे विभाग शामिल हैं.

रुशिकेश पटेल  बने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

कनुभाई देसाई को एक बार फिर वित्त, शहरी विकास और आवास विभाग का दायित्व दिया गया है, जबकि रुशिकेश पटेल, जो पहले स्वास्थ्य मंत्री थे, अब ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स, पंचायती राज तथा विधायी एवं संसदीय कार्य संभालेंगे.

अन्य कैबिनेट मंत्रियों को मिले अहम विभाग

कुनवरजी बावलिया: श्रम, कौशल विकास और रोजगार, ग्रामीण विकास विभाग

नरेश पटेल: आदिवासी विकास और कुटीर उद्योग

अर्जुन मोढवाडिया: वन और पर्यावरण तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी

पहली बार विधायक बने डॉ. प्रद्युमन वाजा को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण और शिक्षा विभाग का जिम्‍मा मिला है.

वहीं, रमणभाई सोलंकी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्‍मेदारी मिली है. 

इन्‍हें बनाया गया राज्य मंत्री

  • राज्य मंत्रियों (MoS) में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं.
  • ईश्वरसिंह पटेल को जल संसाधन और जल आपूर्ति का स्वतंत्र प्रभार
  • प्रफुल पंसेरिया को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और मेडिकल शिक्षा
  • मनीषा वकील को महिला एवं बाल विकास का स्वतंत्र प्रभार 
  • परशुराम सोलंकी को मत्स्य पालन विभाग, जबकि कांतिलाल अमृतिया को श्रम और कौशल विकास सौंपा गया है.
  • दर्शना वाघेला को शहरी विकास और आवास
  • रमेश कटारा को कृषि, पशुपालन और गौसंवर्धन
  • कौशिक वेकारिया को कानूनी, ऊर्जा और संसदीय कार्य
  • प्रवीण माली को वन और पर्यावरण
  • जयराम गामित को खेल, युवा और सांस्कृतिक मामलों के साथ उद्योग और नागरिक उड्डयन
  • त्रिकम छंगा को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
  • कमलेश पटेल को वित्त, पुलिस आवास और निषेध व आबकारी
  • संजयसिंह महीदा को राजस्व, पंचायत और ग्रामीण आवास
  • पूर्व आईपीएस अधिकारी और आदिवासी नेता पी. सी. बरांडा को आदिवासी विकास और खाद्य आपूर्ति
  • स्वरूपजी ठाकोर को खादी, कुटीर और ग्रामीण उद्योग
  • रिवाबा जडेजा (क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी) को प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा विभाग का दायित्व मिला है. (पीटीआई)

MORE NEWS

Read more!