BKU के नेतृत्व में मेरठ कलेक्ट्रेट का जोरदार घेराव, किसानों ने गन्ना मूल्य वृद्धि की दी चेतावनी

BKU के नेतृत्व में मेरठ कलेक्ट्रेट का जोरदार घेराव, किसानों ने गन्ना मूल्य वृद्धि की दी चेतावनी

मेरठ में गन्ना भुगतान, गन्ने का दाम बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ) का कलेक्ट्रेट पर धरना. किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया, अधिकारियों को सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन; अनुराग चौधरी ने दी दीवाली से पहले बड़ा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी.

BKU protestBKU protest
उस्मान चौधरी
  • Meerut,
  • Oct 17, 2025,
  • Updated Oct 17, 2025, 8:13 PM IST

मेरठ में गन्ना मूल्य और बकाया भुगतान जैसी कई मांगों को लेकर शुक्रवार को भाकियू टिकैत के बैनर तले ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट पर चढ़ाई कर दी. कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए किसानों ने अपनी 17 मांगें पूरी करने के लिए ज्ञापन दिया और कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वे इससे भी बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के साथ दर्जनों गांवों से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. हाथों में गन्ने लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए जमकर हंगामा किया. किसानों को जब कलेक्ट्रेट में नहीं जाने दिया गया और बैरिकैटिंग लगा दी गई तो उसको हटाकर किसान अंदर पहुंच गए.

बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

अनुराग चौधरी ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर उन्होंने दिवाली से पहले कलेक्ट्रेट में धरने का ऐलान किया था. मांगें पूरी न होने पर वे आज किसानों के साथ धरना देने पहुंचे हैं. अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे. 

अनुराग चौधरी ने बताया कि गन्ना मूल्य बढ़ाने, गन्ने का बकाया भुगतान, रजवाहों की सफाई, गांव में बिजली सप्लाई और ट्रांसफार्मर आदि की डिमांड सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह ही भट्टी लगाकर दोपहर का खाना बनाया और साउंड माइक सिस्टम लगाकर किसान पंचायत का आयोजन किया. इस किसान पंचायत में गन्ना मूल्य वृद्धि, बकाया भुगतान, सिंचाई विभाग की समस्याओं समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

विरोध प्रदर्शन को वकीलों का समर्थन

इस दौरान किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए एडवोकेट भी पहुंचे, जिनका नेतृत्व पूर्व महामंत्री अमित दीक्षित ने किया. उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए हर आंदोलन में उनका साथ देने का आश्वासन दिया.

किसान नेता अनुराग चौधरी ने सभी किसानों से संगठित होकर सरकार पर दबाव बनाने और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अगर 10 नवंबर तक कमिश्नरी आंदोलन और आज की किसान पंचायत में उठाई गई समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय पर शुरू किया जाएगा.

अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि 22 अक्टूबर तक मलियाना समिति का गन्ना भुगतान और 2 नवंबर को मिल चलने से पहले जनपद मेरठ का पूरा गन्ना भुगतान किया जाएगा.

MORE NEWS

Read more!