Lok Sabha Election 2024: आसनसोल से पवन सिंह मैदान में, पश्चिम बंगाल में 9 सांसदों पर बीजेपी ने किया भरोसा 

Lok Sabha Election 2024: आसनसोल से पवन सिंह मैदान में, पश्चिम बंगाल में 9 सांसदों पर बीजेपी ने किया भरोसा 

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जिन 20 लोगों की सूची जारी की है उसमें से नौ सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया है. सिर्फ एक सांसद जॉन बारला का अलीपुरद्वार से टिकट कटा है. इन 20 लोगों में चार विधायक भी हैं जिनको टिकट दिया गया है. आसनसोल से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टिकट दिया गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Mar 02, 2024,
  • Updated Mar 02, 2024, 8:47 PM IST

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जिन 20 लोगों की सूची जारी की है उसमें से नौ सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया है. सिर्फ एक सांसद जॉन बारला का अलीपुरद्वार से टिकट कटा है. इन 20 लोगों में चार विधायक भी हैं जिनको टिकट दिया गया है. आसनसोल से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टिकट दिया गया है.  बंगाल में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के अलावा बीजेपी ने लगभग सभी पुराने साथियों को दोहराया है और उन पर भरोसा किया है. बुद्धिजीवी अनिर्बन गांगुली को जादवपुर सीट से टिकट दिया गया है. जबकि पिछली बार अनिर्बन गांगुली को बीरभूम के बोलपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ाया गया था लेकिन वो नहीं जीत पाये थे. 

शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पवन सिंह 

बीजेपी ने पिछले चुनावों में जो चेहरे नहीं जीत पाई थी, उन पर भी इस बार भरोसा जताया है और टिकट दिया है. हालांकि इन सबके बीच सबसे चर्चित और चौंकाने वाला नाम भोजपुरी स्टार पवन सिंह का है जिन्हें बिहारी बाबू के नाम से विख्यात शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आसनसोल से खड़ा किया गया है.  बीजेपी सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि इंटरनल सर्वे और कई लोगों से बातचीत के बाद निष्कर्ष निकला था कि शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ किसी स्टार को खड़ा किया जाए तो उसकी जीतने की मौक़े बहुत ज्‍यादा है. ऐसे में कई और सितारों के बारे में चर्चा हुई लेकिन अंत में भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नाम फाइनल किया गया. बीजेपी के मुताबिक की लड़ाई ओल्ड स्टार और न्यू स्टार के बीच की है. 

यह भी पढ़ें- PM मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव, BJP की पहली लिस्‍ट जारी

195 उम्‍मीदवारों के नाम तय 

बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने इस लिस्‍ट के बारे में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मीडिया को जानकारी दी. पहली लिस्‍ट में करीब 195 उम्‍मीदवारों के नाम हैं. तावड़े ने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं- पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अफवाहों पर लगाया विराम 

पीएम मोदी वाराणसी से 

विनोद तावड़े ने लिस्‍ट जारी करते हुए बताया, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में कई जनहित के फैसले लिए गए हैं. इस बार संकल्प बीजेपी 370 और एनडीए 400 'पार' होना चाहिए.' पीएम मोदी के लिए यह तीसरा मौका होगा जब वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वह साल 2014 और 2019 में यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बीजेपी एक अनुशासित पार्टी होने का संदेश देते हुए उम्मीदवारों को अपने चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही घोषित कर रही है.  

(अनुपम मिश्रा)

 

MORE NEWS

Read more!