लालंगज के सांसद ने सदन में उठाया मंदुरी एयरपोर्ट का मुद्दा, किसानों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप

लालंगज के सांसद ने सदन में उठाया मंदुरी एयरपोर्ट का मुद्दा, किसानों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप

लोकसभा में मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर किसानों की जमीन छीने जाने का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि पच्चासी फीसदी लोगों की रोजी रोटी उसकी उनकी जमीन है. ये जमीन उनकी मां के समान है. उनकी मां को जबरदस्ती छीना जा रहा है. डेढ़ दो साल से किसान आंदोलित हैं.

The Karnataka government is actively scouting for land for the second airport, and further developments are expected following the scheduled meetings.The Karnataka government is actively scouting for land for the second airport, and further developments are expected following the scheduled meetings.
क‍िसान तक
  • Azamgarh,
  • Jul 24, 2024,
  • Updated Jul 24, 2024, 7:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के लालगंज के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने संसद में मंदुरी एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को रोक दिया जाए क्योंकि इससे किसानों की जमीन छीनी जा रही है. विस्तारीकरण की इस योजना से किसान प्रभावित हो रहे हैं और वे इसके पक्ष में नहीं हैं. दरोगा प्रसाद सरोज ने संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि किसानों के लिए जमीन उनकी मां है, इसलिए मां को मत छीनो. अगर ऐसा होता है तो क्रांति हो जाएगी.

लोकसभा में मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर किसानों की जमीन छीने जाने का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि पच्चासी फीसदी लोगों की रोजी रोटी उसकी उनकी जमीन है. ये जमीन उनकी मां के समान है. उनकी मां को जबरदस्ती छीना जा रहा है. डेढ़ दो साल से किसान आंदोलित हैं. सरोज ने संसद में कहा, मां को मत छीनो, मां को छीनोगे तो क्रांति हो जाएगी. हम सारे लोग आंदोलित हो जाएंगे. सरकार से मांग है कि मंदुरी हवाई अड्डे का विस्तारीकरण न हो.

विस्तारीकरण का विरोध

किसान नेताओं ने पिछले दिनों इस संदर्भ में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात की थी. सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने जिस तरह से संसद में यह मुद्दा उठाया है, उससे आजमगढ़ ही नहीं देश भर में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे किसानों के संघर्ष को ताकत मिली है. 

ये भी पढ़ें: ड्रोन दीदी योजना के लिए बजट में मिले 500 करोड़, जानिए कैसे उठा सकते हैं स्कीम का लाभ 

हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर किसानों के पक्ष में राज्यसभा में सांसद मनोज झा तो वहीं यूपी विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और स्थानीय विधायकों ने भी सवाल उठाया है. किसान नेताओं ने कहा कि जब इतने जनप्रतिनिधि इस योजना के खिलाफ हैं तो सरकार को हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना को किसानों के सम्मान में तत्काल रद्द कर देना चाहिए.

 

MORE NEWS

Read more!