मंगलवार 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक और बजट पेश किया. इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान किया गया है. नमो ड्रोन दीदी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लॉन्च की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्य कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. सरकार की तरफ से इस खास योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जानिए आप कैसे बजट में इस 500 करोड़ रुपय का फायदा उठा सकती हैं.
नमो ड्रोन दीदी योजना का उद्देश्य किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 2023-24 से 2025-2026 की अवधि के दौरान स्वंय सहायता समूहों की 15000 चुनी हुई महिलाओं को ड्रोन मुहैया कराना है. सरकार ने नवंबर 2023 में इस योजना को लॉन्च किया था. ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं को आगे लाने के लिए और ग्रामीण महिलाओं को इसके जरिए रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं और अपनी आजीविका चला रही हैं.
यह भी पढ़ें- ये जनसमर्थ KCC क्या है जिसे 5 राज्यों में लागू करने जा रही सरकार, बनवाने का आसान तरीका जानें
इस योजना के तहत सरकार की तरफ से ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मुफ्त दी जाती है. साथ ही ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी और लोन की सुविधा भी सरकार ने मुहैया कराई हुई है. ड्रोन की खरीद पर महिला स्वयं सहायता समूहों को सब्सिडी मिलती है. ड्रोन की कीमत का 80 फीसदी या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार देती है. ड्रोन की बाकी लागत के लिए AIF से ऋण सुविधा भी उपलब्ध है. कर्ज 3 फीसदी की मामूली ब्याज दर से चुकाना होता है. ड्रोन की मदद से महिला स्वयं सहायता समूह प्रति वर्ष 1 लाख रुपये अतिरिक्त कमा सकती हैं.
यह भी पढ़ें-फसल मुआवजे के लिए 1100 करोड़ रुपये का प्रीमियम चुकाएगी हरियाणा सरकार, सीएम सैनी ने लिया फैसला
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से जुड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें महिलाओं को ड्रोन का प्रयोग करके अलग-अलग खेती कार्यों के लिए ट्रेन्ड किया गया है जैसे ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी, कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई की ट्रेनिंग महिलाओं को दी गई है.
यह भी पढ़ें-MSP की कानूनी गारंटी के पक्ष में राहुल गांधी, किसान नेताओं से मुलाकात के बाद दी ये बड़ी जानकारी
योजना का फायदा उठाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत है
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today