बिहार में सियासी सरगर्मी तेज, JDU अध्यक्ष का इस्तीफा, नीतीश संभालनेंगे कमान!

बिहार में सियासी सरगर्मी तेज, JDU अध्यक्ष का इस्तीफा, नीतीश संभालनेंगे कमान!

बिहार की सियासत के लिए आज का दिन काफी अहम है. राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया.

बिहार में सियासी सरगर्मी तेज, JDU अध्यक्ष का इस्तीफाबिहार में सियासी सरगर्मी तेज, JDU अध्यक्ष का इस्तीफा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 29, 2023,
  • Updated Dec 29, 2023, 1:20 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल (यूनाइटेड) में बड़ा बदलाव हुआ है. राजधानी दिल्ली में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए खुद नीतीश कुमार के का प्रस्ताव आगे रखा. जिसके बाद अब पार्टी की कमान सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे. 

इस्तीफा देने से पहले ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर बैठक में पहुंचे थे. बैठक से पहले समर्थकों ने नीतीश के पक्ष में नारे लगाए. कार्यकर्ताओं को 'नीतीश कुमार जिंदाबाद'... 'नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें' के नारे लगाते देखा गया. 

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा

ललन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, 'चुनाव में अपनी सक्रियता को देखते हुए मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं और नीतीश कुमार का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित करता हूं.' राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उन्होंने पद से इस्तीफा दिया. इसके साथ ही तमाम अटकलों पर विराम भी लग गया है. वहीं पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि दिल्ली में शाम में पांच बचे प्रेस कॉन्फ्रेंस है जिसमें आगे की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- PMFBY: किसानों को 3 जनवरी से पहले क्लेम की रकम देने के आदेश, कंपनियां कर रही हैं मनमानी 

CM नीतीश होंगे नए अध्यक्ष

इस बैठक में ललन सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है. बाकी के नेताओं ने सर्वसम्मति से सहमति दे दी है. यानी जेडीयू के नए अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद होंगे. वे ही संगठन और सरकार के बॉस होंगे. आने वाले दिनों में नीतीश दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालते देखे जाएंगे. इस्तीफा देते वक्त ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के कहने पर ही मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. आगे मुझे लोकसभा चुनाव लड़ना है, ऐसे में एक साथ पार्टी की जिम्मेदारी संभालना चुनौती होगी. इसलिए मैं नीतीश कुमार को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का प्रस्ताव रखना चाहता हूं. 

क्यों हो गया ललन सिंह का इस्तीफा?

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे एक्टिव थे. उन्होंने करीब एक दर्जन मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की थी. इन नेताओं से संगठन को लेकर चर्चा की गई और उसके बाद बदलाव की तैयारी शुरू की गई. कहा जा रहा है कि इन नेताओं की तरफ से कहा गया कि अब पार्टी की कमान उन्हें (नीतीश) अपने हाथों में ले लेना चाहिए. चूंकि आम चुनाव नजदीक है और नीतीश ही राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का चेहरा हैं. इसलिए अलायंस से लेकर अन्य जरूरी निर्णय नीतीश कुमार को ही लेना है.

वहीं, ललन सिंह खुद लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. लिहाजा, उनके पास पार्टी की गतिविधियों के लिए समय नहीं होगा. तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद नीतीश कुमार पार्टी अध्यक्ष बनने को तैयार हुए. इससे पहले नीतीश ने ललन सिंह से उनके घर जाकर मुलाकात की थी और उन्हें यह फैसला बता दिया था. बाकी पूरी स्क्रिप्ट पर दिल्ली में जाकर मुहर लगा दी गई. (Aajtak.In) 

MORE NEWS

Read more!