शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान पिछले दस महीनों से एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच, आज किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब और हरियाणा के लोगों से बड़ी संख्या में खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है. पंढेर ने कहा कि सरकारी एजेंसियां लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं. लोगों में यह बात फैलाई जा रही है कि विरोध से कुछ जीता नहीं जा सकता. पंढेर ने कहा कि हरियाणा के सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा किसानों के आंदोलन पर गैरजिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया है.
पंढेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जांगड़ा को पार्टी से निष्कासित करने या कार्रवाई की मांग की है. किसान नेता ने जांगड़ा कोअपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. किसान नेता पंढेर ने कहा कि किसानों का आंदोलन देश के लोगों के लिए है. भाजपा किसानों के विरोध को विफल नहीं कर सकती.
भारत की जनता सबसे बड़ी है. भाजपा भूल रही है कि वे किसानों के आंदोलन को विफल नहीं कर सकते. हम जनता को भाजपा सरकार का 'काला चेहरा' दिखाएंगे. सरकार हमारे ओपन लेटर से चिंतित है. लोग बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. पंढेर ने कहा कि 101 किसानों का जत्था देश के लिए जान देने को तैयार है.
ये भी पढ़ें - SKM की 24 दिसंबर को लुधियाना में बड़ी बैठक, केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार
हम धैर्य के साथ सरकार के अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे. इससे पहले गुरुवार को पंढेर ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए किसानों से किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को उनकी मांग पर बातचीत के लिए केंद्र से कोई प्रस्ताव नहीं मिला.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मुक्ति मोर्चा जैसे किसान संगठन एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को पूरा करवाने के लिए अड़े हुए हैं. दोनों संगठनों ने कल यानी 14 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं.
आज डल्लेवाल की अनशन का 18वां दिन है, जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. डल्लेवाल के आमरण अनशन को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने भी उनके आंदोलन को समर्थन दिया है. किसान नेता राकेश टिकैत आज खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे.