देश में जारी लोकसभा चुनावों के अब बस दो दौर बचे हैं. 19 अप्रैल को शुरू हुए लोकसभा चुनाव 1 जून को सातवें चरण के साथ ही खत्म हो जाएंगे. इन चुनावों की शुरुआत से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेता 'अबकी बार 400 पार' का नारा बुलंद करते आ रहे हैं. 4 जून को वोटों की गिनती के साथ पता लगेगा कि बीजेपी को कितनी सीटें मिली हैं. लेकिन 400 पार के नारे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है. एस जयशंकर ने कहा है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बीजेपी का कम से कम 370 सीटें जीतने का लक्ष्य अचानक से बताई गई संख्या नहीं है.
एस जयशंकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं लगता कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी भी अचानक से किसी संख्या का जिक्र किया है. पार्टी अपने लक्ष्य को लेकर काफी काम करते है और उसे कैसे हासिल करना है उस पर फोकस करती है. बूथ लेवल पर सब देखने के बाद ही इस तरह के दावे किए जाते हैं. जयशंकर ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कई राज्यों में हम अपनी मौजूदा स्थिति बनाए रखने में कामयाब होंगे, जबकि कुछ राज्यों में हमारी सीटें बढ़ेंगी. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में इस बार हमारी सीटें बढ़ेंगी.'
यह भी पढ़ें-आसान जीत की तरफ हैं पीएम मोदी... अमेरिकी विशेषज्ञ इयान ब्रेमर की भविष्यवाणी
जयशंकर से सवाल किया गया कि इनमें से कुछ राज्य ऐसे हैं जो बीजेपी के पारंपरिक गढ़ नहीं तो उन्हें पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कैसे है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ' बीजेपी एक पेशेवर पार्टी है और अनुमान पर भरोसा नहीं करती है. हम बूथ स्तर पर विश्लेषण करते हैं और ऊपर की ओर बढ़ते हैं. जब हम कहते हैं कि हमें इस राज्य में इतनी सीटें मिलेंगी, तो इस पर बहुत विचार किया गया होता है.'
यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन के गढ़ पंजाब में बोले पीएम मोदी- हमने ढाई गुना MSP बढ़ाई है
मौजूदा लोकसभा चुनावों में बीजेपी का लक्ष्य 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए गठबंधन के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का है. अगर ऐसा होता है और बीजेपी अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें जीतती है तो वह लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल करने वाली इकलौती पार्टी होगी. लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए कोशिशें कर रहे पीएम मोदी की पार्टी ने साल 2014 के चुनाव में 282 सीटें जीती थीं जबकि एनडीए को 336 सीटें मिली थी. वहीं 2019 के चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं और एनडीए की कुल सीटें 353 थीं. बीजेपी इस साल हैट्रिक की उम्मीद कर रही है.