भारत के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बाद अब अमेरिका के राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ इयान ब्रेमर ने कहा है कि भारत के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 305 सीटें आसानी से मिलने वाली हैं. ब्रेमर की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी को आसान जीत मिलने वाली है. ब्रेमर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि दुनिया भर में अगर नजर डाली जाए तो भारत में होने वाले चुनाव ही स्थिर और सुसंगत नजर आते हैं. उनका कहना था अमेरिका में होने वाले चुनावों समेत बाकी चीजें किसी न किसी समस्या से ग्रसित हैं.
ब्रेमर अमेरिका के एक जाने-माने राजनीतिक वैज्ञानिक हैं. उन्होंने एनडीटीवी प्रॉफिट को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 305 सीटें जीतेगी जिसमें 10 सीटें बढ़ या घट सकती हैं. ब्रेमर जो यूरेशिया ग्रुप के फाउंडर हैं, उनसे लोकसभा चुनाव के बारे में उनकी भविष्यवाणी के बारे में सवाल पूछ गया था.
ब्रेमर ने कहा कि यूरेशिया समूह की रिसर्च से पता चलता है कि बीजेपी 295 से 315 सीटें जीत रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में बड़े स्तर पर भू-राजनीतिक अनिश्चितता है और ग्लोबलाइजेशन का भविष्य उस तरह से नहीं चल रहा है जैसा कि कंपनियां चाहती हैं. राजनीति ग्लोबल मार्केट में अपना दखल बढ़ा रही है. उनका कहना था कि युद्ध, अमेरिका-चीन संबंध और अमेरिकी चुनाव सभी इसका एक बड़ा हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन के गढ़ पंजाब में बोले पीएम मोदी- हमने ढाई गुना MSP बढ़ाई है
लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए कोशिशें कर रहे पीएम मोदी की पार्टी ने साल 2014 के चुनाव में 282 सीटें जीती थीं जबकि एनडीए को 336 सीटें मिली थी. वहीं 2019 के चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं और एनडीए की कुल सीटें 353 थीं. बीजेपी इस साल हैट्रिक की उम्मीद कर रही है. लोकसभा चुनाव के अभी दो चरण बाकी हैं. 19 अप्रैल से शुरू हुए सात चरणों में होने वाले चुनावों के दो चरण बाकी हैं. इसमें से छठा चरण 25 मई को और सातवा चरण 1 जून को होना है. जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही सरकार, भिवानी में पीएम मोदी बोले
इसी तरह से प्रशांत किशोर ने भी बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटों की बात कही थी. हालांकि ब्रेमर ने जोर देकर कहा कि उनकी दिलचस्पी संख्याओं में नहीं है. उनका कहना था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में सबसे सहज बदलाव देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के बारे में बहुत अनिश्चितता नहीं है. ब्रेमर ने भारतीय चुनाव प्रक्रिया की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मोदी निश्चित रूप से मजबूत आर्थिक प्रदर्शन और लगातार सुधार के दम पर तीसरा कार्यकाल जीतने जा रहे हैं. यह एक बहुत ही स्थिर संदेश है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today