किसान आंदोलन के गढ़ पंजाब के पटियाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा कि पंजाब में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत एक-एक किसान को 30 हजार रुपये मिल चुके हैं. बीते 10 साल में पंजाब से गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है. 10 साल में हमने एमएसपी में 2.5 गुना बढ़ोत्तरी की है. पीएम ने कहा राष्ट्र रक्षा हो, आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास, पंजाब ने, सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है. पीएम ने आम आदमी पार्टी की सरकार इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लिया. कहा कि सच्चाई ये है कि पंजा और झाड़ू, पार्टियां दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है.
पंजाब के पटियाला में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज गुरुओं की धरती पर सिर झुकाकर आशीर्वाद मांगने आया हूं. यहां के लोगों ने खेती से लेकर उद्यमिता तक देश को नेतृत्व किया है. राष्ट्र रक्षा हो, आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास, पंजाब ने, सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 साल में पंजाब से गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है. बीते 10 साल में हमने एमएसपी में 2.5 गुना बढ़ोत्तरी की है. पीएम ने कहा पंजाब में हर किसान को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत एक-एक किसान को 30 हजार रुपये मिल चुके हैं.
केमिकल से धरती मां को बचाने के लिए हमारी सरकार नेचुरल फार्मिंग पर जोर दे रही है. आने वाले 5 साल में भारत एक बड़े मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की ओर बढ़ रहा है, इसका पंजाब और पटियाला को मिलने जा रहा है. पीएम ने कहा कि 2029 में यूथ ओलंपिक और ओलंपिक भारत में हों इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है.
पंजाब में राज्य सरकार का हुकुम नहीं चलता, यहां शूटर गैंग की मनमानी चलती है. पूरी सरकार कर्ज पर चल रही है. सारे मंत्री मौज कर रहे हैं. और जो कागजी सीएम है उन्हें दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुरसत नहीं है. पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगे की दोषी पार्टी आमने सामने लड़ने का नाटक कर रहे हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि पंजा और झाड़ू, पार्टियां दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है. इंडी-गठबंधन वाले घोर सांप्रदायिक हैं, घोर जातिवादी हैं, घोर परिवारवादी हैं. सत्ता के लिए ये किसी को भी धोखा दे सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today