दिल्ली में BJP की जीत में कृषि मंत्री शिवराज सिंह का अहम रोल, किसानों के लिए सीएम आतिशी से हुई थी जुबानी भिड़ंत! 

दिल्ली में BJP की जीत में कृषि मंत्री शिवराज सिंह का अहम रोल, किसानों के लिए सीएम आतिशी से हुई थी जुबानी भिड़ंत! 

दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के पीछे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने दिल्ली के किसानों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं दिए जाने को लेकर सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद दिल्ली के किसानों को लेकर आप और बीजेपी में जुबानी जंग देखी गई थी. जनवरी में शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से अपने आवास में मुलाकात की थी.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली चुनाव में किसानों के हितों को लेकर मुखर रहे हैं.कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली चुनाव में किसानों के हितों को लेकर मुखर रहे हैं.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Feb 08, 2025,
  • Updated Feb 08, 2025, 4:27 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनावों की आज जारी मतगणना में बीजेपी ने 36 सीटें जीत ली हैं, जो बहुमत का आंकड़ा है. इसके साथ ही बीजेपी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने 37 सीटें जीती हैं और 11 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा की बढ़त के पीछे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने दिल्ली के किसानों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद दिल्ली के किसानों को लेकर आप और बीजेपी में जुबानी जंग देखी गई थी. जनवरी में शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से अपने आवास में मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी थीं और उन्हें हल करने का भरोसा दिया था. माना जा रहा है कि यही भरोसा दिल्ली के चुनावी रुझानों में भाजपा के पक्ष में देखने को मिल रहा है. 

दिल्ली चुनाव में बहुमत आंकड़े से काफी आगे भाजपा 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना आज 8 फरवरी को चल रही है. बीजेपी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उसने 36 सीटों का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी ने 37 सीटें जीती हैं और 11 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े आप नेता अपनी सीट गंवा बैठे हैं. 

दिल्ली के किसानों पर ध्यान नहीं देने पर AAP पर भड़के थे  

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसानों के हित को लेकर काफी मुखर दिखे हैं. क्योंकि, जनवरी के पहले हफ्ते में उन्होंने दिल्ली में किसानों केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं का लाभ नहीं देने जाने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने आज तक से बातचीत करते हुए दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने उस वक्त कहा कि दिल्ली सरकार ने किसानों को किसान का दर्जा ही नहीं दिया है. साथ ही, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिल्ली के किसानों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है

कहा था AAP सरकार किसानों को कोई सुविधा नहीं दे रही 

जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तक से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली की सरकार ने किसान को किसान का दर्जा ही नहीं दिया, दिल्ली सरकार किसानों को कोई सुविधा दे ही नहीं रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिल्ली के लोगों को नहीं लेने दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी योजनाओं को राज्यों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती है. कृषि राज्य सरकार का विषय है. यहां फल की जरूरत है, सब्जियों की जरूरत है. 

हम बागवानी मिशन के जरिए किसानों को सब्सिडी पर बीज देते हैं, सब्सिडी पर खाद देते हैं. पॉलीहाऊस के लिए 50 फीसदी ग्रीन हाउस और हाईड्रोपोनिक के लिए भी 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. कई राज्य तो अपनी तरफ से भी सब्सिडी देते हैं, जिससे यह सब्सिडी 80 फीसदी तक पहुंच जाती है. 

दिल्ली के किसानों से आवास पर मिले थे कृषि मंत्री  

इससे पहले दिसंबर 2024 में कृषि मंत्री ने दिल्ली के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को अपने आवास पर बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी थीं और उन्हें हल करने का भरोसा दिया था. उस वक्त केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मैंने अभी कृषि मंत्रियों की बैठक बुलाई, दिल्ली में कोई कृषि मंत्री नहीं है. किसानों की फसल खराब हो जाती है, इसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना है. लेकिन, दिल्ली में फसल बीमा योजना नहीं है, यह योजना अधिकांश राज्यों में लागू है. दिल्ली के किसान जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं, आज किसानों ने मुझे यह बताया.

उस वक्त कृषि मंत्री ने आज तक से बातचीत में कहा था कि मैंने किसानों के मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र भी लिखा है. कई बार प्राकृतिक आपदाओं में फसलें नष्ट हो जाती हैं लेकिन यहां तो आपकी (AAP) सरकार किसानों पर 'आपदा' बनकर टूटी है. मैं दिल्ली सरकार से अपील करता हूं कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का नुकसान न करें.
 

ये भी पढ़ें 

MORE NEWS

Read more!