Kisan Andolan: 'किसानों के साथ हुआ विश्वासघात, कभी नहीं करेंगे माफ', शंभू-खनौरी बॉर्डर जबरन खाली कराने पर भड़की कांग्रेस

Kisan Andolan: 'किसानों के साथ हुआ विश्वासघात, कभी नहीं करेंगे माफ', शंभू-खनौरी बॉर्डर जबरन खाली कराने पर भड़की कांग्रेस

Kisan Andolan: 4बुधवार को पंजाब पुलिस ने मोहाली में किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंधेर समेत अन्य प्रमुख आंदोलनकारियों को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में भाग लेने के बाद लौट रहे थे.

Punjab Police Action on Agitating FarmersPunjab Police Action on Agitating Farmers
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 20, 2025,
  • Updated Mar 20, 2025, 11:23 AM IST

Kisan Andolan: बुधवार को पंजाब पुलिस ने मोहाली में किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंधेर समेत अन्य प्रमुख आंदोलनकारियों को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में भाग लेने के बाद लौट रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने देर रात सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली करवा दिया. पुलिस ने दोनों बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा बनाए गए स्थायी और अस्थायी ढांचों को बुलडोजर से गिरा दिया.

पंजाब सरकार के निर्देश पर हुई कार्रवाई!

पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब सरकार के निर्देश पर की. हालांकि, विपक्षी दलों ने इसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल ने एक बार दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को पानी, बिजली और वाईफाई मुहैया कराया था, लेकिन अब पंजाब की आप सरकार उनके टेंट और कैंपसाइट को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले किसान आंदोलन के प्रायोजक - किसान संगठनों के स्वयंभू संरक्षक, विदेशी वित्तपोषित एनजीओ (जॉर्ज सोरोस द्वारा समर्थित एनजीओ सहित), कनाडा स्थित पंजाबी पॉप गायक और एक मुद्दे से दूसरे मुद्दे पर कूदने वाले अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी कार्यकर्ता - इस मुद्दे पर चुप हैं. ऐसा लगता है कि ये विरोध कभी किसानों के मुद्दों के बारे में नहीं थे, बल्कि केंद्र सरकार को निशाना बनाने के लिए थे. अन्यथा, जब पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें जायज हैं - जिन्हें खुद AAP ने चुनावों के दौरान पूरा करने का वादा किया था, तो इस पूरी तरह से चुप्पी को कैसे समझा जाए?'

ये भी पढ़ें: शंभू और खनोरी बॉर्डर खाली, पुलिस ने बुलडोजर से तोड़े किसानों के टेंट, हिरासत में करीब 700 किसान

किसानों के साथ हुआ विश्वासघात

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर कहा, 'पहले उन्होंने शांति समझौते का आह्वान किया, फिर गिरफ्तारी की चाल शुरू की. भाजपा की केंद्र सरकार और पंजाब की आम आदमी सरकार ने मिलकर किसानों को एमएसपी गारंटी पर बातचीत के लिए बुलाकर और फिर धोखे से गिरफ्तार करके उनके साथ विश्वासघात किया है. देश के 62 करोड़ किसान इस षड्यंत्रकारी विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे. भाजपा और आप ने आज वही काम किया है, जो दुर्योधन ने भगवान कृष्ण के साथ किया था, जब वे पांडवों के 12 वर्ष के वनवास और एक वर्ष के अज्ञातवास के बाद संधि प्रस्ताव लेकर हस्तिनापुर गए थे. दुर्योधन का हश्र दुनिया देख चुकी है. दुनिया भाजपा-आप का हश्र देखेगी.'

किसानों पर साजिश के तहत हमला!

पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'किसानों पर साजिश के तहत हमला किया जा रहा है... पंजाब ही नहीं बल्कि पूरा किसान समुदाय आज एक बड़े हमले का सामना कर रहा है. आज (चंडीगढ़ में) एक बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि अगले दौर की बातचीत 4 मई को होगी लेकिन उन पर (किसानों पर) पीछे से हमला किया गया और उन्हें धोखा दिया गया. सड़क किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने रोकी है. वे (किसान) दिल्ली आना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें: डल्लेवाल, पंधेर और कोहाड़ सहित कई किसान नेता हिरासत में, शंभू-खनौरी में इंटरनेट पर लगी पाबंदी

किसान नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर पंजाब भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा, 'केंद्र सरकार ने अपने मंत्रियों की टीम किसानों से बात करने के लिए भेजी है, लेकिन लुधियाना पश्चिम के व्यापारियों ने कहा है कि वे उन्हें (आप) वोट नहीं देंगे, क्योंकि सभी सड़कें बंद हैं. अरविंद केजरीवाल के लिए राज्यसभा सीट सुनिश्चित करने और लुधियाना पश्चिम उपचुनाव जीतने के लिए उन्होंने जगजीत सिंह दल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को हिरासत में लिया है. भाजपा पंजाब के किसानों के साथ है, लेकिन पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किसानों के साथ खिलवाड़ किया है.'

अकाली दल ने भगवंत मान पर साधा निशाना

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'पंजाब के सीएम भगवंत मान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. चुनाव के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वादा किया था कि वह किसानों की सभी मांगों को पूरा करेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद वह किसानों से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है.' किसान नेताओं की हिरासत पर पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की सरकार और पंजाब के लोग तीनों काले कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ खड़े थे.

एक साल से ज्यादा हो गया है और शंभू और खनौरी बॉर्डर बंद हैं. पंजाब के व्यापारी और युवा बहुत परेशान हैं. जब व्यापारी व्यापार करेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे नशे से दूर रहेंगे. आज की कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि हम चाहते हैं कि पंजाब के युवाओं को रोजगार मिले. हम शंभू और खनौरी बॉर्डर खोलना चाहते हैं. किसानों की मांगें केंद्र सरकार से हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली या कहीं और प्रदर्शन करना चाहिए, लेकिन पंजाब की सड़कें बंद नहीं करनी चाहिए.

किसानों को अलग करना चाहती है सरकार!

पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेता सरवन सिंह पंधेर को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, 'किसानों को लगातार धोखा दिया जा रहा है. किसानों से कहा गया कि वे अपनी भूख हड़ताल खत्म करें और फिर हम उनसे बात करेंगे. केंद्र सरकार हमेशा किसानों, खासकर पंजाब के किसानों को अलग-थलग करने की कोशिश करती है. किसानों और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक खत्म होने के बाद पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया. केंद्र सरकार और आप सरकार पंजाब के किसानों को अलग-थलग करना चाहती है. यह बहुत गलत है.'

पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई पर पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा, 'किसान लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे थे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने उन्हें उचित चेतावनी देकर इलाका खाली कराया. कुछ लोगों ने घर जाने की इच्छा जताई, उन्हें बस से घर भेजा गया. इसके अलावा यहां पर बने ढांचे और वाहनों को हटाया जा रहा है. पूरी सड़क को साफ करके यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस भी अपनी कार्रवाई शुरू करेगी, जैसे ही उनकी तरफ से रास्ता खुलेगा, हाईवे पर आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी. हमें कोई बल प्रयोग नहीं करना पड़ा, क्योंकि कोई विरोध नहीं था. किसानों ने अच्छा सहयोग किया और वे खुद ही बसों में सवार हो गए.'

MORE NEWS

Read more!