
किसान एक बार फिर नासिक से मुंबई तक लॉन्ग मार्च पर निकले हैं. महीने भर के राशन के साथ 30 हजार लोगों का लॉन्ग मार्च 25 जनवरी को मुंबई की ओर रवाना हुआ. किसानों का यह दल 2 से 3 फरवरी के बीच मुंबई में दाखिल होगा. इस मार्च को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने आयोजित किया है. यह लॉन्ग मार्च मंगलवार को घाटनदेवी (इगतपुरी) से कसारा घाट पार करके मुंबई की ओर बढ़ेगा. लगभग 40 किमी की दूरी तय कर यह लॉन्ग मार्च ठाणे जिले के शहापूर के पास खर्डी के पास रुकेगा, जबकि किसानों का डेलीगेशन मुंबई में कैबिनेट मीटिंग के बाद बातचीत करेगा.
सीपीएम ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाते हुए आरोप लगाया है कि सरकार ने 2018,2018 और 2023 में नासिक जिले में हुए रोड ब्लॉक प्रोटेस्ट और लॉन्च मार्च के बाद भी किसानों और मजदूरों की मांगों को मान तो लिया, लेकिन उसपर बाद में कुछ भी नही हुआ. उन पेंडिंग मांगों को पूरा करने के लिए सोमवार सुबह 9 बजे नासिक से मुंबई की ओर एक बड़ा 'लॉन्ग मार्च' शुरू हुआ. मार्च को लीड करने वाले कॉमरेड जेपी गावित ने आरोप लगाया है कि पिछले लॉन्ग मार्च में मानी गई कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है.
गावित ने इशारे में कहा कि इस बार महीने भर का राशन लेकर आदिवासी निकले हैं. इस बार पूरी मांगें माने जाने के बाद ही आंदोलन खत्म होगा, नहीं तो विधानसभा का घेराव शुरू होकर रहेगा.
किसान सभा के नेता अजित नवले ने कहा कि लॉन्ग मार्च के बाद सरकार मांगें मान तो लेती है लेकिन उसे लागू करने से मुकर जाती है. CPM और किसान सभा आदिवासियों की जमीन की मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और RSS का विकास अडाणी, अंबानी के लिए है. हम किसानों की कर्जमाफी की मांग करते हैं. सरकार शक्तिपीठ के नाम पर किसानों की जमीन कॉर्पोरेट को दे रही है.
ठाणे-पालघर जिलों में हुए 'लॉन्ग मार्च' और घेराव प्रोटेस्ट के बाद, वहां कुछ जरूरी लोकल मांगें मान ली गई हैं. हालांकि, राज्य लेवल की मांगें अभी भी पेंडिंग हैं. पिछले पांच दिनों से नासिक जिले के अलग-अलग तालुकों में फॉरेस्ट राइट्स एक्ट को अच्छे से लागू करने, समुद्र में बह रहे पानी को रोकने और उसे महाराष्ट्र के सूखे इलाकों और लोकल लोगों को दिलाने के लिए अनिश्चित समय के लिए दिन-रात आंदोलन चल रहा है.
राज्य लेवल की मांगें अभी तक नहीं मानी गई हैं. CPI(M) और बड़े संगठन इन सभी मांगों के लिए पूरे राज्य में लड़ रहे हैं और पार्टी ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने की अपील की है.
नासिक से मुंबई की और जाते लॉंग मार्च ने पूरी शहर की यातायात ठप्प कर दी. ठाणे के भिवंडी शहर में इस मार्च में पालघर और अन्य जिलों के आंदोलनकारी भी शामिल होंगे. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम का अनुमान लगाया जा सकता है.