किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में SKM ने 'दमन विरोधी दिवस' मनाया, 29 मार्च की मीटिंग में तैयार होगा एक्शन प्लान

किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में SKM ने 'दमन विरोधी दिवस' मनाया, 29 मार्च की मीटिंग में तैयार होगा एक्शन प्लान

एसकेएम ने कहा, कृषि के निगमीकरण के खिलाफ, कृषि उपज के लाभकारी मूल्य, कर्ज से मुक्ति और बिजली के निजीकरण को रोकने आदि के लिए किसानों का संघर्ष पूरे देश में तेज किया जाएगा. 29 मार्च 2025 को होने वाली एसकेएम राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक इस संबंध में तत्काल भविष्य की कार्ययोजना तय करेगी.

SKM protestSKM protest
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 28, 2025,
  • Updated Mar 28, 2025, 7:35 PM IST

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पंजाब में 'पुलिस राज को समाप्त करने' और राज्य में गिरफ्तार और जेल में बंद किसान नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर 28 मार्च 2025 को 'दमन विरोधी' दिवस पर पूरे भारत में विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले हजारों किसानों को बधाई दी. अब तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. 

एसकेएम ने केएमएम और एसकेएम (एनपी) के सभी जेल में बंद किसान नेताओं की रिहाई का स्वागत किया और इसे किसान आंदोलन की एकता और बड़े पैमाने पर देशव्यापी किसान विरोध की आंशिक जीत माना. एसकेएम ने एक प्रेस रिलीज में कहा, भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां के नागरिक कभी भी सत्तावादी शासकों को पुलिस बल और जेलों का उपयोग करके नागरिकों के विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार को दबाने की अनुमति नहीं देंगे. 

क्या कहा एसकेएम ने?

एसकेएम ने प्रेस रिलीज में लिखा, भगवंत मान सरकार द्वारा शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलनों पर 'दमन' और आंदोलनकारी किसानों की वास्तविक, लंबित मांगों को हल करने में विफलता के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. लाभकारी मूल्य, ऋण माफी और एनपीएफएएम को निरस्त करने - जिस पर पंजाब विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया - की किसानों की मांग का समर्थन करने के बजाय किसानों के संघर्ष को दबाने के लिए पुलिस को उतारने का भगवंत मान सरकार का निर्णय राजनीतिक रूप से गलत था, जिसका उद्देश्य कॉर्पोरेट हितों को फायदा पहुंचना था और आम आदमी पार्टी को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: जगजीत डल्लेवाल का अनशन समाप्त नहीं, किसान नेता बोले-सरकारी तंत्र फैला रहा अफवाह 

एसकेएम ने पंजाब और पूरे भारत में 'दमन विरोधी दिवस' आयोजित करने पर सभी किसान मंचों और आंदोलनों की एकता का स्वागत किया. एसकेएम ने कहा, किसानों की एकता किसी भी संघर्ष और आंदोलन की सफलता की आधारशिला है. एसकेएम ने पंजाब के मुख्यमंत्री से शासन की लोकतांत्रिक प्रथाओं का पालन करने, बुलडोजर राज को समाप्त करने और लोगों के शांतिपूर्ण, बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन न करने की मांग की. 

इन मांगों पर विरोध प्रदर्शन

एसकेएम ने कहा, कृषि के निगमीकरण के खिलाफ, कृषि उपज के लाभकारी मूल्य, कर्ज से मुक्ति और बिजली के निजीकरण को रोकने आदि के लिए किसानों का संघर्ष पूरे देश में तेज किया जाएगा. 29 मार्च 2025 को होने वाली एसकेएम राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक इस संबंध में तत्काल भविष्य की कार्ययोजना तय करेगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार जाएगी और फिर कभी नहीं आएगी, राकेश टिकैत का सीएम मान पर बड़ा हमला

हाल में पंजाब पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया था जब वे केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके लौट रहे थे. इन नेताओं में जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर भी शामिल थे. इन नेताओं के अलावा कुल 800 किसानों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. बड़े किसान नेताओं को शुक्रवार को छोड़ा गया. एसकेएम ने इसके विरोध में शुक्रवार को देश में 'दमन विरोधी दिवस' मनाया और धरना प्रदर्शन किया.

 

MORE NEWS

Read more!